Close
बिजनेस

अदाणी एंटरप्राइजेज का पहला रिटेल बॉन्ड इश्यू,पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब

नई दिल्ली – अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd.) का पहला रिटेल बॉन्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए आज से खुल गया है. अदाणी ग्रुप (Adani Group) की इस फ्लैगशिप कंपनी ने अपना पहला पब्लिक नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) लॉन्च कर दिया है. अदाणी ग्रुप सिक्योर्ड, लिस्टेड और रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल बॉन्ड इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है.

अदाणी समूह ने जनवरी 2023 में अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद से संस्थागत निवेशकों से फंड जुटाया है. हिंडनबर्ग ने अदाणी पर अपतटीय टैक्स हेवन्स का गलत इस्तेमाल और शेयरों में हेरफेर का आरोप लगाया था, जिसे अदाणी समूह ने बार-बार खारिज किया. इस विवाद के कारण अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में 150 अरब डॉलर की भारी गिरावट आई थी.

हालांकि, अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों ने काफी हद तक इस गिरावट से उबर लिया है, जिसके बाद अदाणी ने फिर से पूंजी बाजार में वापसी की है.अदाणी एंटरप्राइजेज ने बॉन्ड बिक्री के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जिसमें 400 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प भी शामिल है.स्थानीय समय के अनुसार शाम 5 बजे तक कंपनी को 717 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं.

निवेशकों को अलॉटमेंट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. कंपनी इससे मिलने वाले पैसा का इस्तेमाल मौजूदा उधार की प्री-पेमेंट या री-पेमेंट के लिए किया जाएगा.ऑफर डॉक्यूमेंट के मुताबिक हर ऐप्लीकेशन में 10 NCDs का मिनिमम लॉट होगा. एक NCD के मल्टीपल्स और हर सीरीज में 10,000 रुपये की मिनिमम ऐप्लीकेशन वैल्यू होगी.NCDs 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने के टेन्योर में उपलब्ध होंगे. आठ सीरीज में क्वाटर्ली, कम्युलेटिव और एनुअल इंटरेस्ट पेमेंट ऑप्शंस रहेंगे.

Back to top button