मुंबई – बॉलीवुड के पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं. जनवरी में कपल ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जिसके बाद से ही फैन्स उनके बेबी का इंतजार कर रहे हैं. सितंबर 2024 में एक्ट्रेस अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. इस वक्त वो प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच डिलीवरी से कुछ दिनों पहले अपना पहला मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया है. उनके साथ पति रणवीर सिंह भी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं. फैन्स कपल को एडवांस में बधाई दे रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने इन तस्वीरों में लव इमोजी वाला कमेंट किया है. कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण अपनी फैमिली और बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन के साथ नजर आईं थी.
फोटोशूट में रणवीर की प्यार भरी नजर
इस फोटोशूट में रणवीर की प्यार भरी नजर और सपोर्टिव प्रेसेंस इस कपल के मजबूत रिश्ते को बयां करती है. तस्वीरों में दोनों की मुस्कुराहट उनके इस नए सफर की शुरुआत का एक्साइटमेंट बखूबी बयां कर रही है.दीपिका और रणवीर की इन तस्वीरों ने फैंस और फॉलोवर्स के बीच में एक्साइटमेंट पैदा कर दी है, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बेबी का आना बॉलीवुड के सबसे मच अवेटेड पलों में से एक है. जहां एक तरफ यह कपल पैरेंटहुड की खुशी में डूबा हुआ है, चो वहीं फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
जल्द मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर 14 तस्वीरें शेयर की. यह उनका पहला मैटरनिटी फोटोशूट है. इस दौरान कई तस्वीरों में पति रणवीर सिंह भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. अपने आने वाले पहले बच्चे के लिए दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं. 14 नवंबर, साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 6 साल बाद मां बनने वाली हैं. जब दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था, उसी दौरान बता दिया गया था कि सितंबर में उनके घर नन्हा मेहमान आ जाएगा. इस वक्त वो प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. जल्द ही एक नए फेज में दोनों कदम रखने वाले हैं. इससे पता लगा था कि 28 सितंबर को उनकी डिलीवरी होगी. वो मुंबई के ही एक हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देंगी यानी लंदन को लेकर जो खबरें हैं, उन्हें लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं मिल पाई है.