Amazon Laptop Days Sale में 35% तक की छूट मिल रही है जल्द ख़रीदे
नई दिल्ली – लैपटॉप वर्क और एंटरटेनमेंट को बेहतर बनाने के लिए काफी बेस्ट माने जाते हैं। अगर आप लेटेस्ट और बढ़िया फीचर्स वाला लैपटॉप लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये लिस्ट चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट में आपको HP, Asus, Dell, Acer और MSI जैसे ब्रैंड्स के लैपटॉप मिल रहे हैं। इन लैपटॉप का ग्राफिक्स और स्क्रीन रिजॉल्यूशन बहुत ही बढ़िया है। इनमें हाई स्पीड प्रोसेसर भी मिलता है, जिससे आप हैवी वर्क भी आसानी से कर सकते हैं।
Acer Aspire Lite Price: इस एसर लैपटॉप को सेल के दौरान 39 फीसदी छूट के बाद 34,990 रुपये (एमआरपी 56,999 रुपये) में बेचा जा रहा है.इस एसर लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के अलावा विंडोज 11 होम, फुल एचडी डिस्प्ले समेत कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं.ASUS Vivobook 14 Price: 37 फीसदी छूट के बाद इस आसुस लैपटॉप को सेल में 37 फीसदी छूट पर बेचा जा रहा है. इस लैपटॉप को आप 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं.Asus Laptop: फीचर्स की बात करें तो 14 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप में आई3 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा लैपटॉप में 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है. अमेजन पर लिस्टिंग के मुताबिक, ये लैपटॉप 49 मिनट में 60 फीसदी चार्ज हो जाता है.
HP Laptop 15s, टॉप फीचर्स वाला यह HP Laptop 15s लैपटॉप काफी बेस्ट माना जाता है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन मिल रही है। यह लैपटॉप काफी थिन और लाइटवेट भी है, जिससे आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकते हैं। यह ऑफिस यूज के लिए काफी बेस्ट माना जाता है। यह लैपटॉप ड्यूल स्पीकर्स के साथ आता है। इसकी एएमडी रेडियन ग्राफिक्स भी काफी शानदार है, जो बेहतरीन विजुअल भी देता है।
ASUS Vivobook 14, IntelCore i3-1215U 12th Gen, Thin and Light Laptop यह ASUS Vivobook 14 लैपटॉप काफी टॉप क्वालिटी वाला है। इस लैपटॉप को 4.1 स्टार की यूजर रेटिंग भी मिली हुई इहै। यह प्रीलोडेड विंडोज 11 होम के साथ आता है। इस लैपटॉप में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह वजन में भी काफी हल्का और स्लिम डिजाइन में आ रहा है। स्टोरेज के लिए इसमें 512GB की एसएसडी स्टोरेज भी दी जा रही है। इसकी बैटरी लाइफ भी काफी ड्यूरेबल है।