नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने रिटायर होने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए नया पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म पेश किया है. सरकार का दावा है कि इस फॉर्म 6ए (Form 6A) से कर्मचारियों को बहुत आसानी होगी. अब उन्हें 9 अलग-अलग फॉर्म भरने से मुक्ति मिल जाएगी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने शुक्रवार को इस फॉर्म को लांच किया.
इस फार्म के लागू होने से पेंशन के लिए अलग-अलग 9 फॉर्म भरने से छूटकारा मिल जाएगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने शुक्रवार को इस फॉर्म को लॉन्च किया. उन्होंने इसे पेंशनभोगियों का जीवन आसानी बनाने वाला कदम बताया और कहा कि नए इंटीग्रेटेड फॉर्म की मदद से कई फॉर्म को संभालने की दिक्कत दूर हो जाएगी.फॉर्म 6ए की लॉन्चिंग के दौरान जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने पेंशन लेने की प्रक्रिया को सरल और आसान बनाने के लिए यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि फॉर्म 6ए से पेंशनभोगियों के जीवन में आसानी आएगी, क्योंकि यह कई समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर करेगा. इससे वे पेंशन से जुड़े मामलों को आसानी से निपटा सकेंगे.
सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने और राष्ट्र के विकास के लिए उनके ज्ञान और अनुभव का उपयोग करने को लेकर प्रतिबद्ध है. यह नवीनतम पहल हमारी बुजुर्ग आबादी के जीवन को सीधे प्रभावित करने वाली व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रमाण है.सरकार इस तरह के सुधारों को आगे बढ़ा रही है और वह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि बुजुर्ग लोग अपने समय का मानसिक शांति के साथ आनंद लें। साथ ही वे ‘विकसित भारत’ की पहल में भी योगदान दें.
इस सिस्टम के तहत पेंशन और अन्य रिटायरमेंट बेनिफिट के पेमेंट की मंजूरी और प्रोसेस की ऑनलाइन निगरानी की जा सकती है. प्रणाली के जरिए ई-पीपीओ डाउनलोड किया जा सकता है. ई-एचआरएमएएस को इलेक्ट्रॉनिक ह्यूमन रिसोर्स मैनजमेंट सिस्टम के रूप में जाना जाता है. इसमें सरकारी कर्मचारियों के सर्विस रिकॉर्ड सहित अन्य विवरण होते हैं. यह पेंशन की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा.