Close
बिजनेस

मुकेश अंबानी को पछाड़ गौतम अडानी बने देश के सबसे अमीर शख्स

नई दिल्ली – भारत के 334 अरबपतियों की लिस्ट जारी हुई है, जिसे हुरुन इंडिया द्वारा जारी किया गया है. जिसके मुताबिक, नेटवर्थ के मामले में गौतम अडानी ने रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी को पछाड दिया है. अडानी 11.6 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनके बाद मुकेश अंबानी और शिव नादर का नाम है.

गौतम अडानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. लंबे वक्त से मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स बने हुए थे, मगर अब यह ताज गौतम अडानी को मिल गया है. हुरुन इंडिया रिच 2024 लिस्ट के मुताबिक इस लिस्ट में कुल 1,539 भारतीयों का नाम शामिल किया गया है. इन सभी व्यक्तियों की संपत्ति 1,000 करोड़ से अधिक है. इस लिस्ट में टॉप पर गौतम अडानी का नाम है, वहीं दूसरे स्थान पर मुकेश अंबानी हैं. इस लिस्ट को 31 जुलाई 2024 के डेटा के अनुसार बनाया गया है. इसके साथ ही भारत में पिछले साल हर पांच दिन में एक नया अरबपति बना है.

गौतम अडानी और उनकी फैमिली की नेटवर्थ में 95 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है और उनके पास 11.6 लाख करोड़ की टोटल नेटवर्थ है. इसके बाद मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली आती है, जिनकी नेटवर्थ में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और उनके पास 10.1 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके बाद शिव नादर और उनकी फैमिली आती है, जिनके नेटवर्थ में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और उनके पास 3,14,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

कुमार मंगलम बिड़ला इस सूची में 6ठे स्थान पर है और उनकी नेट वर्थ 235,200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. हिंदुजा के गोपीचंद हिंदुजा की नेटवर्थ 192,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. राधाकृष्ण दमानी इस लिस्ट में 190,900 करोड़ की संपत्ति के साथ आठवें स्थान पर हैं. लिस्ट में 9वें स्थान पर अजीम प्रेमजी का नाम है, जिनकी नेट वर्थ 190,700 करोड़ तक पहुंच गई है. लिस्ट में 10 वें स्थान पर नीरज बजाज का नाम है, जिनकी नेट वर्थ 162,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि जहां चीन में अरबपतियों की संख्या में 25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, वहीं भारत में 29 प्रतिशत में अरबपतियों की संख्या में 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जिनकी संख्या 334 अरबपतियों तक पहुंच गई है.

Back to top button