Close
बिजनेस

Closing :बीएसई सेंसेक्स 378 अंक चढा,निफ्टी हरे निशान पर बंद

नई दिल्ली – भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को सत्र के अधिकांश भाग में किसी बड़े संकेत के अभाव के कारण कारोबार में सुस्ती रही. हालांकि, FMCG शेयरों के नेतृत्व में धीमी गति से सुधार से बेंचमार्क इंडेक्स को हरे निशान पर स्थिर होने में मदद मिली. छोटी कंपनियों की अगुवाई करने वाला बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.87 प्रतिशत की बढ़त हासिल की, वहीं, मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी चढ़ा.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 378.18 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,802.86 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 518.28 अंक तक उछल गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार चौथे दिन तेजी रही और यह 126.20 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698.85 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और सन फार्मा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. टाइटन, एशियन पेंट्स, HUL, नेस्ले इंडिया और ITC सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे. इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, JSW स्टील, अदाणी पोर्ट्स, TCS, एक्सिस बैंक, L&T, NTPC, कोटक बैंक, बजाज फाइनैंस, रिलायंस और इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में रहे.सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और HDFC बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे. इसके अलावा, HCL टेक, SBI, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, मारुति, इंफोसिस, M&M और सन फार्मा के शेयर भी नुकसान में रहे.

नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स शामिल हैं.एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.

Back to top button