Close
टेक्नोलॉजी

गूगल फोटोज में आया नया AI टूल, एआई टूल Magic Editor

नई दिल्ली – सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के साथ अब सुबह की शुरुआत गुड मॉर्निंग फोटो शेयर करने से होती है। लेकिन कई बार फोटो मनचाही क्लिक नहीं होती है और हमें उसमें बदलाव करने होते हैं। जानते हैं कि कैसे आप गूगल फोटोज एडिटिंग टूल्स से अपनी तस्वीरों को अच्छा बना सकते हैं। हाल ही में गूगल फोटोज का मैजिक एडिटर एआई टूल लांच हुआ है। इस Google Photos टूल की मदद से फोटो के बैकग्राउंड में बदलाव करना हो या अनचाही चीजें हटानी हो या फोटो की ब्राइटनेस कम- ज्यादा करनी हो जैसे सारे काम किए जा सकते हैं।

Google Photos में कंपनी ने मैजिक एडिटर टूल की सुविधा दी

Google Photos में कंपनी ने मैजिक एडिटर टूल की सुविधा दी है। यह एक AI टूल है जो आपकी फोटो को इनहैंस करने में मदद करता है। मैजिक एडिटर टूल के जरिए आप अपनी फोटो में कई तरह के बदलाव कर सकते हैं। मैजिक एडिटर की मदद से आप किसी भी फोटो में मौजूद अनचाहे आइटम्स को रिमूव कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप किसी भी ऑब्जेक्ट को एक जगह से दूसरी जगह पर भी शिफ्ट कर सकते हैं। अगर आप फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं तो मैजिक एडिटर AI टूल आपको यह ऑप्शन भी देता है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे गूगल फोटोज में मैजिक एडिटर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले गूगल फोटोज एप में जाएं और पसंदीदा फोटो चुनें।
यहां आपको स्क्रीन पर एडिट ऑप्शन नजर आएगा, उसे क्लिक करें।
स्क्रीन के नीचे बायीं ओर चमचमाता मैजिक एडिटर टूल नजर आयेगा।
यहां बैकग्राउंड बदलना, ब्राइटनेस, शार्पनेस कम-ज्यादा करना जैसी कई चीजें कर सकते हैं।
फोटो एडिट करने के बाद सेव के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Magic Editor कैसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले आपको गूगल फोटोज ऐप को ओपन करना है।
अब आपको जिस फोटो में करेक्शन करना है उस फोटो को ओपन करें।
फोटो ओपन होने के बाद फोटो एडिटिंग ऐप भी ओपन हो जाएगा।
अब आपको मैजिक एडिटर बटन को सेलेक्ट करना होगा। बता दें कि यह बटन नॉर्मल स्क्रीन में नीचे की तरफ रहता है।
अब आप फोटो में जिस ऑब्जेक्ट को शिफ्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करने के लिए उस पर टैप करें।
आप ऑब्जेक्ट को सर्कल या फिर ब्रश भी कर सकते हैं। अब इसे दूसरी जगह पर ड्रैग करें।
अगर आप कोई इलेमेंट फोटो से हटाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इरेजर टूल का इस्तेमाल करना होगा।
इसके बाद फोटो को गैलरी में इंपोर्ट करने के लिए आपको फोटो को सेव करना होगा।

Back to top button