Close
बिजनेस

JSW Group में निवेश का बड़ा मौका,लाने वाले हैं 4000 करोड़ का IPO

नई दिल्ली – सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) के नेतृत्व वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) में निवेश का बड़ा मौका आ गया है. जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) ने 4000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का फैसला लिया है. कंपनी ने शुक्रवार को आईपीओ से संबंधित दस्तावेज मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को सौंप दिए हैं. जेएसडब्ल्यू सीमेंट के इस आईपीओ से सीमेंट सेगमेंट में बादशाहत की दौड़ और तेज हो जाएगी. पिछले कुछ समय से सीमेंट सेक्टर में आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) और अडानी ग्रुप (Adani Group) के बीच तेज जंग जारी है.

जेएसडब्ल्यू सीमेंट की इस समय दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में उपस्थिति है. कंपनी ने अपने सीमेंट कारोबार की क्षमता को 4 साल में 20.60 एमटीपीए से बढ़ाकर 60 मिलियन टन प्रति वर्ष ले जाने की योजना बनाई है.कंपनी उत्तर और मध्य भारत के बाजारों में कारोबारी विस्तार करना चाहती है.

सीमेंट सेक्टर में ये 2021 के बाद पहला बड़ा आईपीओ होगा. तब अगस्त के महीने में ‘निरमा’ ग्रुप की कंपनी नुवोको विस्टास ने 5,000 करोड़ रुपए का आईपीओ लाया था. मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक जेएसडब्ल्यू सीमेंट अपने आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर्स अगले ही कुछ दिन जमा कर सकती है. इस आईपीओ में कंपनी 2,000 करोड़ रुपए के नए शेयर और 2,000 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल पेश कर सकती है.जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने इससे पहले 2 ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर्स से 1,500 करोड़ रुपए जुटाए थे. कंपनी ने ये पैसे अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक और सिनर्जी मेटल इंवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड से जुटाए थे. इसके अलावा कंपनी में एसबीआई ने भी बड़ा निवेश किया हुआ है.इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी के तीनों निवेशक जेएसडब्ल्यू सीमेंट से स्ट्रैटेजिक एग्जिट लेंगे. जेएसडब्ल्यू ग्रुप की भी किसी कंपनी का ये 13 साल बाद आने वाला आईपीओ है. इससे पहले समूह जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का ही आईपीओ आया था.

जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने पहले कहा था कि वह साल 2024 में अपनी सीमेंट यूनिट की लिस्टिंग कराएगी. ग्रुप के ऊर्जा, बंदरगाह और इस्पात पहले से ही लिस्टेड बिजनेस हैं। बंदरगाह वर्टिकल में जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर को कुछ समय पहले ही लिस्ट कराया गया गया था। पिछले साल अगस्त में जेएसडब्ल्यू समूह के उत्तरा​​धिकारी एवं जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने 2024 के लिए सूचीबद्धता योजनाओं को साझा करते हुए कहा था कि आईपीओ से मिलने वाली पूंजी से समूह को अपने 6 करोड़ टन क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

Back to top button