Mahindra Thar Roxx : 5 डोर महिंद्रा थार भारत में हुई लॉन्च
नई दिल्ली – कई टीज़र के बाद, महिंद्रा ने आखिरकार अपनी Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है। यह 5 डोर वर्जन में आई है। नई Thar Roxx को पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारा है। इसके एंट्री-लेवल (MX1)पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। रॉक्स की कीमतें 3-दरवाजे वाले वेरिएंट की तुलना में लगभग 1.64 लाख रुपये अधिक है।
Mahindra Thar Roxx फीचर्स
2024 महिंद्रा थार रॉक्स में नई ग्रिल, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, गोलाकार फॉग लाइट, डुअल-टोन एलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रेक्टेंगुलर एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील दिए गए हैं।थार रॉक्स में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।Mahindra Thar Roxx MX1 में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो मैन्युअल और गियरबॉक्स के साथ आता है और यह 152hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा जो मैन्युअल गियरबॉक्स से सुविधा मिलती हैं। इसमें 18 इंच के स्टील व्हील्स Mahindra Thar Roxx के बेस मॉडल MX1 में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है।
2 रंग में आई है ये कार
कंपनी ने इस कार को 2 नए कलर्स के साथ पेश किया है. नए कलर्स में व्हाइट और ब्लैक को शामिल किया गया है।पहले से ही कंपनी ब्लैक कलर में इस कार को पेश कर रही थी और अब इसके व्हाइट कलर को पेश किया गया है।अब ये कार सफेद और काले दो रंगों में उपलब्ध होगी।
पैनारॉमिक सनरूफ का जारी की थी तस्वीर
कंपनी ने फोटो जारी कर जानकारी दी थी कि इस कार में पैनारॉमिक सनरूफ मिल रहा है।ये पहली थार होगी, जब किसी कार में पैनारॉमिक सनरूफ मिल रहा है।इससे पहले किसी कार में पैनारॉमिक सनरूफ नहीं था।