Close
बिजनेस

जाने क्या है मंईयां योजना,कैसे करे आवेदन

नई दिल्ली – स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ को अप्लाई करने की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है. पहले इस योजना के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अगस्त थी लेकिन अब 18 अगस्त तक इस योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए अब मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य नहीं होगा. महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए बुधवार को एसओपी जारी कर दिया है.जारी एसओपी के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेने के लिए मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य दस्तावेज नहीं होगा. एसओपी के अनुसार, आवेदिका द्वारा आवेदन के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, राशन कार्ड की छायाप्रति ही दस्तावेज के रूप में देनी होगी.

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “शानदार प्रगति. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत आज सुबह 12 बजे तक रिकॉर्ड 36 लाख 70 हज़ार बहनों का पंजीयन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. साथ ही साथ – अब तक 20 लाख 40 (55.6%) हज़ार बहनों के पंजीयन को सत्यापित कर अनुमोदित की जा चुकी है.

अब महिला इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकती हैं. आवेदन जमा हो जाने के बाद लाभुकों को योजना का लाभ प्रदान करने के लिए जैप आइटी द्वारा विकसित पोर्टल पर डिजिटाइजेशन का कार्य उपायुक्त के दिशा-निर्देश में संपन्न कराया जाएगा.विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन तथा शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा उपायुक्त द्वारा निर्धारित स्थल को आवेदन संग्रहण केंद्र घोषित किया है.

इससे पहले भी मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की तारीख बढ़ाई गई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना से लोगों को आसानी से लाभ मिलने के लिए इसकी तारीख को बढ़ाकर 10 अगस्त से 15 अगस्त कर दी थी, जिसमें विशेष कैम्प लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर सीएम सोरेन ने कहा कि विशेष कैम्प के आयोजन के बाद भी, आप जब भी चाहें, अपनी सुविधानुसार योजना का लाभ ले सकते हैं. बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे.

Back to top button