15 अगस्त को होगी लॉन्च BSA की Gold Star 650
नई दिल्ली – ब्रिटिश ब्रांड BSA इस 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर भारत में फिर से वापसी करने जा रही है। जावा और येज़दी मोटरसाइकिल बनाने वाली BSA भारत में अब गोल्ड स्टार 650 मोटरसाइकिल के साथ वापसी कर रही है। आइए जानते हैं कि यह बाइक किन फीचर्स के साथ आने वाली है।
मोटरसाइकल गोल्ड स्टार 650 आगामी 15 अगस्त को लॉन्च
ब्रिटिश ब्रैंड बीएसए मोटरसाइकल्स का जिक्र बड़े शान से किया जाता है। डेढ़ सौ साल से ज्यादा के इतिहास को अपने दिल से लगाए और 114 साल से मोटरसाइकल्स का निर्माण कर रही कंपनी बीएसए मोटरसाइकल्स की लंबे समय तक भारत में भी मौजूदगी दिखी, लेकिन समय के साथ रॉयल एनफील्ड के बढ़ते प्रभुत्व के बीच बीएसए कहीं खो सी गई। हालांकि, साल 2021 में क्लासिक लीजंड्स ने जावा, येजदी के साथ ही बीएसए मोटरसाइकल्स को रीलॉन्च करने की घोषणा की तो भारतीयों की जैसे मुराद पूरी हो गई और अब 3 साल के बाद बीएसए की आइकॉनिक मोटरसाइकल गोल्ड स्टार 650 आगामी 15 अगस्त 2024 को लॉन्च होने जा रही है।
BSA Gold Star 650 का कैसा है डिजाइन
कंपनी ने BSA गोल्ड स्टार के क्लासिक ब्रिटिश स्टाइलिंग को बरकरार रखा है। बाइक में भारी क्रोम वर्क और मशीनी पार्ट्स के सात मेटल टैंक, एक गोल्ड हेडलैम्प और चौड़ा हैंडलबार दिया गया है। इसके अलावा बाइक में सिंगल-पीस सीट, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, घुमावदार फेंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।गोल्ड स्टार के डिजाइन को रेट्रो लुक में ही रखा गया है, लेकिन इसमें नए फीचर्स दिए गए है। इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि बाइक को पुराने लुक साथ मॉर्डन टच दिया गया है। इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, स्लिपर-क्लच और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, हार्डवेयर की बात करें तो बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स और 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर टायर देखने के लिए मिलेंगे। बाइक के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS का फीचर देखने के लिए मिल सकता है।
रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर
बीएसए मोटरसाइकल्स की भारत में वापसी की कई वजहें हैं, जिनमें सबसे बड़ी वजह तो यह है कि यहां 650 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत को चुनौती देना है और इसमें गोल्ड स्टार 650 जैसी धांसू बाइक की बड़ी भूमिका हो सकती है। दरअसल, लोगों के मन में बीएसए गोल्ड स्टार 650 की ऐसी छवि बनी हुई है कि इसे धुमिल करना आसान नहीं है और क्लासिक लीजंड्स इस मौके को भुनाने की फिराक में है। कंपनी ने गोल्ड स्टार 650 की ऑफिशियल इमेज जारी कर दी है, जो सीधे लोगों के दिल तक पहुंचती है। मॉडर्न-रेट्रो डिजाइन के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से लैस यह बाइक आने वाले समय में क्या कुछ धमाल मचाती है, इसपर भारत समेत दुनिया की नजर है। अब आइए, आपको बीएसए मोटरसाइकल्स के इतिहास से आपको रूबरू कराते हैं।