Close
बिजनेस

बिड़ला की जिस कंपनी का बजता है दुनिया में डंका,उसी में शामिल हुए बिरला के पुत्र-पुत्री

नई दिल्ली – आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के पुत्र आर्यमान विक्रम बिड़ला और पुत्री अनन्या बिड़ला को भी शामिल किया गया है.निदेशक मंडल की बैठक में अनन्या और आर्यमान को निदेशक के तौर पर शामिल करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई.

ग्रुप की कुछ कंपनियां तो ऐसी हैं, जिनका डंका दुनिया में बजता है. आज हम बात उन्हीं में से एक कंपनी की चर्चा करने जा रहे हैं. जी हां, रेवेन्यू के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में अब कुमार मंगलम बिड़ला के बच्चों की एंट्री हो गई है. कुमार मंगलम ने अपने दोनों बच्चों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह की डिटेल सामने आई है.

अनन्या एक सफल व्यवसायी होने के साथ मशहूर गायिका भी हैं. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी, जो आज देश की दूसरी सबसे बड़ी सूक्ष्म-वित्त कंपनी है. वहीं आर्यमान के पास उद्यमिता, उद्यम पूंजी निवेश और पेशेवर खेल जैसे विविध अनुभव हैं. वह आदित्य बिड़ला समूह के फैशन, रिटेल, रियल एस्टेट और पेंट सहित कई व्यवसायों से जुड़े हुए हैं.

अनन्या एक सफल महिला व्यवसायी होने के साथ मशहूर गायिका भी हैं. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी जो आज देश की दूसरी सबसे बड़ी स्मॉल फाइनेंस कंपनी है. वहीं आर्यमान के पास उद्यमिता, उद्यम पूंजी निवेश और पेशेवर खेल जैसे विविध अनुभव हैं. वह आदित्य बिड़ला समूह के फैशन, खुदरा, रियल एस्टेट और पेंट सहित कई व्यवसायों से जुड़े हुए हैं.अनन्या और आर्यमान को पिछले साल समूह की प्रमुख कंपनियों ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के निदेशक मंडल में जगह दी गई थी. उन्हें आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में भी निदेशक बनाया गया था. उन्हें आदित्य बिड़ला मैनेज्मेंट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में भी नियुक्त किया गया था, जो आदित्य बिड़ला ग्रुप के बिजनेस को रणनीतिक दिशा देने की टॉप बॉडी है.

Back to top button