सरस्वती साड़ी डिपो का IPO 12 अगस्त को ओपन होगा,160 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
नई दिल्ली – सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड आईपीओ (Saraswati Saree Depot IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 12 अगस्त को खुलने जा रहा है।इस इश्यू के जरिये कंपनी ने 160.01 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है।
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 12 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 14 अगस्त तक इस IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 20 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹160.01 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹104 करोड़ के 6,499,800 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹56.02 करोड़ के 3,501,000 शेयर बेच रहे हैं।
कोल्हापुर स्थित यह कंपनी, जो 1966 से साड़ियों के कारोबार में है, कुर्तियों, ड्रेस मटेरियल, ब्लाउज पीस, लहंगे और बॉटम सहित अन्य महिलाओं के परिधानों के थोक व्यापार में भी शामिल है।कंपनी भारत भर में विभिन्न निर्माताओं से साड़ियां खरीदती है और सूरत, वाराणसी, मऊ, मदुरै, धर्मावरम, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे केंद्रों में संबंध विकसित कर चुकी है।सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड महाराष्ट्र (कोल्हापुर और उल्हासनगर) में स्थित दो स्टोर से संचालित होती है।कंपनी का 90 प्रतिशत रेवेन्यू साड़ियों की ब्रिकी से आता है।
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹152-₹160 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 90 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹160 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,400 इन्वेस्ट करने होंगे।वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1170 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹187,200 इन्वेस्ट करने होंगे।
Saraswati Saree Depot IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 12 अगस्त को खुलेगा और 14 अगस्त को बंद होगा।आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 16 अगस्त को अंतिम रूप दिया जाएगा। डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट या रिफंड 19 अगस्त को संभावित हैं।कंपनी को 20 अगस्त को शेयरों के BSE, NSE प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है।