ई-कॉम सेक्टर में 10 लाख कर्मचारी और ढाई लाख कॉन्ट्रेक्ट की होगी भर्ती
नई दिल्ली – स्टाफ प्रबंधन प्लेटफॉर्म टीमलीज सर्विसेज ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में गिग वर्कर्स और संविदा कर्मचारियों की भर्ती में उल्लेखनीय वृद्धि का अनुमान लगाया है, विशेष रूप से आगामी त्योहारी सीजन के लिए.आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान ई-कॉमर्स उद्योग की बिक्री में 35% की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो पिछले साल की तुलना में काफी अधिक है. यह उल्लेखनीय वृद्धि इस क्षेत्र के मजबूत विस्तार और ऑनलाइन शॉपिंग में उपभोक्ताओं के बढ़ते विश्वास को रेखांकित करती है.
टीमलीज सर्विसेज के सीनियर प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड बालासुब्रमण्यम ए ने बयान में कहा, “10 लाख टेंप्रेरेरी और 2.5 लाख कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स (अनुबंधित कर्मचारियों) को नौकरी देने के चलते रोजगार के मौके पैदा करने में ई-कॉमर्स क्षेत्र की भूमिका काफी बढ़ेगी. भर्ती में ये उछाल नौकरियों के लिहाज से तो अहम है ही, भारत के 2025 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में इसके महत्वपूर्ण योगदान को भी दिखाता है.”
उन्होंने कहा कि साल 2026 तक इस सेक्टर की स्थिति साफ हो जाएगी. मतलब कि ई-कॉमर्स की मांग का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों के साथ भारत के गांवों से आने लगेगा. इस त्यौहारी सीजन में ई-कॉमर्स अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर जॉब क्रिएशन को बढ़ावा देगा. बालासुब्रमण्यन ने ये भी कहा कि ई-कॉमर्स सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है, इसलिए ई-कॉमर्स से जुड़ी कंपनियां नौकरियां देने में भी आगे आ रही हैं. भारत के युवाओं को इस मौके को खोना नहीं चाहिए.
ई कॉमर्स सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां डिलीवरी पार्टनर्स, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव , गोदाम कर्मचारी, पैकेजिंग, क्वालिटी कंट्रोल स्टाफ और लेबलिंग करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा नौकरियां मिलेगी.ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में त्योहारी सीजन बिक्री में लगभग 35 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. त्योहारी सीजन में वस्तुओं की मांग बढ़ जाती है. 7 अगस्त को हरियाली तीज के बाद, नाग पंचमी के पर्व में भी कई वस्तुओं की काफी डिमांड रही. आगे भी कई त्यौहार आने वाले हैं.