Close
बिजनेस

Mukesh Ambani और पत्‍नी नीता और तीन बच्‍चों कितनी लेते हैं सैलरी?

नई दिल्ली – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल कोई वेतन नहीं लिया है.हालांकि, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अंबानी के बच्चों को देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल होने के लिए ‘सिटिंग फीस’ और ‘कमीशन’ मिला है. ‘सिटिंग फीस’ कंपनी के निदेशक मंडल के स्वतंत्र सदस्यों को बैठकों में शामिल होने के लिए दी जाती है.अंबानी (67) ने वित्त वर्ष 2008-09 से 2019-20 तक अपने वार्षिक पारिश्रमिक को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा था.

मुकेश अंबानी ने वित्त वर्ष 2008-09 से लेकर 2019 से 20 तक 15 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी लेते थे. साल 2020 में कोविड के दौरान कंपनी पर आर्थिक दवाब को कम करने उन्होंने सैलरी न लेने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि दब तक उनकी कंपनी और उनके सभी कारोबार पूरी तरह से अपनी कमाई की क्षमता पर लौट नहीं ईते वो सैलरी नहीं लेंगे. रिलायं, के सालाना रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में भी मुकेश अंबानी ने कोई सैलरी नहीं ली. मुकेश अंबानी के वेतन, भत्ते और रिटायरल बेनिफिट्स के तौर पर कोई रकम खर्च नहीं किया गया. हालांकि उन्हें कुछ खर्चों का रिइंबर्समेंट मिलता रहा. पिछले साल मुकेश अंबानी के बिजनेस ट्रैवल, खाने-पीने, फोन के खर्चे, कार आदि का रिइंबर्समेंट मिलता है. इसके अलावा कंपनी उनकी और उनके परिवार के खर्चों का वहन भी उठाती है.

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता जो अगस्त 2023 तक गैर-कार्यकारी निदेशक थीं, उन्‍हें 2023-24 के लिए सिटिंग फीस के रूप में 2 लाख रुपये और कमीशन के रूप में 97 लाख रुपये मिले. उनके बच्चे ईशा, आकाश और अनंत जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में बोर्ड में नियुक्त किया गया था, उनको सिटिंग फीस के तौर पर 4 लाख रुपये और कमीशन के रूप में 97 लाख रुपये मिले.अन्य गैर-कार्यकारी निदेशकों आदिल जैनुलभाई, रमिंदर सिंह गुजराल, शुमीत बनर्जी, एसबीआई की पूर्व चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य, पूर्व सीवीसी के वी चौधरी, के वी कामथ और यासिर ओथमैन एच अल रुमायान (सऊदी सॉवरेन वेल्थ फंड नॉमिनी) को कमीशन और सिटिंग फीस के रूप में 2.25 करोड़ रुपये दिए गए.

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 109 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी और उनके परिवार यानी नीता अंबानी, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और कोकिला बेन के पास रिलायंस की 50.33% हिस्सेदारी है. सैलरी नहीं लेने वाले मुकेश अंबानी सिर्फ डिविडेंट से मोटी कमाई कर लेते हैं. बीते साल कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया था, जिससे अंबानी परिवार को करीब 3322.7 करोड़ रुपये मिले.

Back to top button