कुछ ही घंटों में ‘क्लियर’ हो जाएगा आपका चेक, नहीं करना होगा लंबा इंतजार
नई दिल्ली – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने चेक क्लीयरेंस की प्रक्रिया को कुछ ही घंटों में पूरा करने के लिए कई उपायों का प्रस्ताव रखा है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एमपीसी की द्विमासिक नीति बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि चेक को कुछ घंटों में स्कैन, प्रजेंट और क्लीयर किया जाएगा। यह काम कारोबारी घंटों के दौरान निरंतर आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी क्लीयरेंस साइकल T+1 दिन है जो अब घटकर कुछ घंटे रह जाएगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
वर्तमान में चेक जमा करने से लेकर चेक क्लियर होकर पैसे आने में कम से कम दो दिन का समय लग जाता है। लेकिन नए सिस्टम में चेक जमा करने के कुछ ही घंटों में ये क्लियर हो जाएगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी मॉनेटरी पॉलिसी समीक्षा की घोषणा करते हुए इसका ऐलान किया।
चेक पेश करने के दिन ही आपका चेक क्लियर हो जाएगा और इसमें केवल कुछ घंटों का समय लगने से आपके कई काम आसान हो जाएंगे।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इसका फायदा चेक देने वालों और पैसा पाने वालों यानी चेक पेयर और चेक बॉरोअर दोनों को मिलेगा और पूरा प्रोसेस तेज होने से बैंकिंग पर भी पॉजिटिव असर आएगा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसके अलावा आज और भी कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अब यूपीआई के जरिए टैक्स पेमेंट की लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने आज रेपो रेट को लगातार 9वीं बार 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने का ऐलान किया।