Close
ट्रेंडिंगबिजनेस

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, रखा 6.50% बरकरार

नई दिल्ली – RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की तीसरी मीटिंग का फैसला आ गया है. सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्‍त दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बैठक के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. MPC के 6 में से 4 सदस्‍य ब्‍याज दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं. फिलहाल रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रखा गया है. बता दें कि में भी रेपो रेट के न बढ़ने की बात कही गई थी, जो कि सही साबित हुई है. इसका मतलब है कि आम आदमी को फिलहाल होम लोन, ऑटो लोन समेत तमाम तरह के कर्ज पर EMI को लेकर कोई राहत नहीं मिलेगी.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि टिकाऊ ग्रोथ के लिए प्राइस स्टेबिलिटी जरूरी है. रेपो रेट के अलावा एमएसएफ, रिवर्स रेपो रेट और बैंक रेट को भी स्थिर रखने का ऐलान किया गया है. बताते चलें कि मौजूदा MSF 6.75%, रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत और बैंक रेट 6.75 प्रतिशत पर हैं. शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक 4 प्रतिशत के महंगाई दर के लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिशों में जुटी हुई है.उन्होंने कहा कि मौजूदा ग्लोबल ग्रोथ आउटलुक पॉजिटिव दिख रहा है लेकिन मध्य अवधि के ग्लोबल ग्रोथ आउटलुक चुनौतिपूर्ण नजर आ रहे हैं.

ग्‍लोबल इकोनॉमी में अस्थिरता देखने को मिल रही है. मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में भी मजबूती जारी है. FY25 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 7.2 फीसदी पर बरकरार है. हाई बेस के चलते जुलाई में महंगाई दर कम रह सकती है. Q1FY25 में GDP 7.3% से घटाकर 7.1%, Q2 FY25 में GDP अनुमान 7.2% पर बरकरार, Q3 FY25 में GDP अनुमान 7.3% पर बरकरार, Q4 FY25 में GDP अनुमान 7.2% पर बरकरार.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने आखिरी बार साल 2023 के फरवरी महीने में रेपो रेट में बदलाव करते हुए इसमें बढ़ोतरी की थी. फरवरी, 2023 से ही रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बरकरार है.

Back to top button