Ceigall India के आईपीओ की हुई फीकी लिस्टिंग,निवेशकों को हुआ इतने का फायदा
नई दिल्ली – इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया के शेयर (Ceigall India) आज बाजार में लिस्ट हो गए. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग फीकी रही. गुरुवार 8 अगस्त को NSE पर 4.49 फीसदी के मामूली प्रीमियम के साथ 419 रुपये पर शेयरों की लिस्टिंग हुई. कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 401 रुपये था. BSE पर शेयर 3 फीसदी प्रीमियम यानी 413 रुपये पर लिस्ट हुए.
कंपनी Ceigall India लिमिटेड ने लुधियाना की कंपनी है, इसने 1,253 करोड़ रुपये मूल्य के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की घोषणा की थी. कंपनी के आईपीओ में 684.25 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों की पेशकश के अलावा प्रमोटर्स और व्यक्तिगत शेयरधारकों की तरफ से 568.41 करोड़ रुपये मूल्य के 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) थी. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर Ceigall India के आईपीओ का साइज 1,252.66 करोड़ रुपये है. इसमें प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की इकाइयों के अलावा व्यक्तिगत शेयरधारक कंवलदीप सिंह लूथरा अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
सीगल इंडिया का आईपीओ (Ceigall India IPO) बोली के लिए बीते एक अगस्त को खुला था.इसमें निवेशकों को 5 अगस्त तक बिड करने का अवसर मिला था.इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 380 से 401 रुपये के बीच तय किया था. सीगल इंडिया आईपीओ के अलॉटमेंट (Ceigall India IPO allotment date) को परसों ही फाइनल कर दिया गया. निवेशकों के डीमैट खातों में ये शेयर सात अगस्त को क्रेडिट कर दिए गए.जिन बोलीदाताओं को शेयर नहीं मिले, उन्हें रिफंड जारी कर दिया गया है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी है. वित्त वर्ष 2022 में इसने 126.43 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. वहीं वित्त वर्ष 2023 में यह बढ़कर 167.70 करोड़ पहुंच गया. वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 304.91 करोड़ तक पहुंच गया है.सीगल इंडिया साल 2002 में बनी एक इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो फ्लाईओवर, ब्रिज, रेलवे, टनल, एक्सप्रेसवे, हाईवे आदि का निर्माण करती है. कंपनी ने अब तक कई प्रोजेक्ट्स किए हैं और कई जगहों पर इसका काम चल रहा है. कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाने वाली राशि का इस्तेमाल कॉरपोरेट उद्देश्यों के साथ ही कर्ज वापस लौटाने में करने वाली है.