Close
बिजनेस

बाजार का जोरदार कमबैक, सेंसेक्स 875 अंक चढ़ा, निफ्टी 24300 के पार

नई दिल्ली – ग्लोबल मार्केट में तेजी और निचले स्तरों पर मूल्य-खरीदारी के बाद लगातार तीन दिनों की भारी गिरावट के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को तेजी से वापसी की। दोनों इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 79,468.01 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,046.13 अंक या 1.33 प्रतिशत उछलकर 79,639.20 पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी बाउंसबैक दिखा. बुधवार को Dow Jones Industrial में 294 अंकों की बढ़त रही और यह 38997.66 के लेवल पर बंद हुआ। NASDAQ Composite में 167 अंकों की तेजी रही और यह 16366.85 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 54 अंकों की बढ़त रही और यह 5240 के लेवल पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, JSW स्टील, टाटा स्टील और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, मारुति, महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, L&T, बजाज फाइनैंस, ITC, HDFC बैंक, सन फार्मा, SBI, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, TCS, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, HCL टेक, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, NTPC, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर भी लाभ में रहे।

रेलवे और डिफेंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली. रेलवे में इरकॉन इंटरनेशनल, RVNL, IRCTC सभी चढ़े। डिफेंस की बात करें, तो BEML, HAL, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में 5% से ज्यादा तक की तेजी देखने को मिली.फार्मा शेयरों में भी तेजी आई। टोरेंट फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा, डिवीज लेबोरेटरीज सभी में उछाल देखने को मिला. वहीं ऑटो शेयर भी चढ़े। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड सभी में तेजी आई।

Back to top button