Close
टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition टैबलेट लॉन्च

नई दिल्ली – सैमसंग ने पिछले साल भारत में अपनी ‘ए’ सीरीज के दो टैबलेट Galaxy Tab A9 और Tab A9+ लॉन्च किए थे जो क्रमश: 12,999 रुपये तथा 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें जा सकते हैं। इन दोनों टैबलेट डिवाइस के अब कंपनी ने इस सीरीज के तहत एक स्पेशल Galaxy Tab A9 Kids Edition भी जोड़ दिया है। यह टैबलेट मलेशिया में लॉन्च हुआ जिसकी पूरी डिटेल और खासियत आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition के बारे में

Samsung Galaxy Tab A9+ Kids Edition में 11 इंच का WQXGA LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 1920×1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है, और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें ऑक्टाकोर चिपसेट है जिसे 2.2GHz पर क्लॉक किया गया है। टैबलेट में 64GB की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी यहां मौजूद है।सैमसंग का यह टैबलेट Android OS के साथ आता है जिसमें प्रीलोडेड सैमसंग किड्स ऐप भी मिलते हैं। इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में 7,040mAh की बैटरी है जिसके साथ में 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें साउंड के लिए क्वाड स्पीकर हैं और साथ में Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है।

Samsung Galaxy Tab A9 Kids Edition की कीमत

यह सैमसंग टैबलेट 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 64जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस डिवाइस की कीमत 799 मलेशियन रिंगिट है जो इंडियन करंसी अनुसार 14,000 रुपये के करीब है। मलेशिया में इस टैबलेट को Mystic Silver कलर में लाया गया है तथा उम्मीद कर सकते हैं कि शायद आने वाली गर्मियों की ​छुट्टियों में यह टैबलेट इंडिया में भी लॉन्च हो जाए।

Back to top button