Close
बिजनेस

पीएनबी के ग्राहक हैं तो 12 अगस्त तक कर लीजिए यह काम,वरना बंद हो सकता है अकाउंट

नई दिल्ली – अगर पंजाब नेशनल बैंक में आपका अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है. सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के करीब सवा तीन लाख अकाउंट होल्‍डर्स ने अभी तक अपना केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं किया है. ऐसे खाताधारकों को 12 अगस्‍त तक KYC अपडेट करने का समय दिया गया है. अगर वो आखिरी डेट तक ये काम नहीं निपटाते हैं तो उनके खाते का ऑपरेशन रोका जा सकता है. यहां जानिए केवाईसी अपडेट करने का तरीका.

पंजाब नेशनल बैंक ने शुक्रवार को जारी किए गए बयान में कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गाइडलाइनों के अनुपालन में, देश के टॉप पब्लिक सेक्टर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए 12.08.2024 तक अपने ग्राहक को जानें (KYC) को अपडेट करने के लिए कहा है. यह केवल उन ग्राहकों के लिए लागू है जिनके खाते 31.03.2024 तक केवाईसी अपडेट के लिए देय थे, ”बयान में कहा गया है.

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी बैंक अपने खाताधारकों से नो योर कस्टमर्स या केवाईसी अपडेट करवा रहे हैं। यदि कोई ग्राहक केवाईसी अपडेट नहीं करवाता है तो बैंक के उस खाते में ऑपरेशन को रोक सकता है। पीएनबी में अभी भी करीब सवा तीन लाख खाताधारक ऐसे हैं, जिन्होंने इस साल 31 मार्च तक केवाईसी अपडेट नहीं कराया था। उन्हें ही बैंक ने शीघ्र केवाईसी अपडेट करनाने को कहा है।बैंक ने आगे कहा कि ग्राहक PNB ONE App या इंटरनेट बैंकिंग सेवा, ईमेल/ पोस्ट या किसी भी पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पर जाकर 12 अगस्त 2024 तक करा सकते हैं. पीएनबी ने आगे कहा “निर्धारित समय के भीतर केवाईसी डिटेल अपडेट करने में विफलता के परिणामस्वरूप खाता का संचालन बंद किया जा सकता है.”

Back to top button