Close
टेक्नोलॉजी

Honor Magic 6 Pro भारत में 89,999 रुपये में लॉन्च

नई दिल्ली – चीनी स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर के भारत आयातक एचटेक ने 2 अगस्त को देश में मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित, प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन मैजिकओएस 8.0 पर आधारित है, जो एंड्रॉइड 14 द्वारा संचालित है, जो कंटेंट जेनरेशन, इमेज एडिटिंग और एन्हांसमेंट और टेक्स्ट समराइजेशन के लिए कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स और टूल्स से भरा हुआ है। 12GB रैम और 512GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में 89,999 रुपये में पेश किया गया, हॉनर मैजिक 6 प्रो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न इंडिया और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर 15 अगस्त से उपलब्ध होगा।

डिस्प्ले

Honor Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन 19.69:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 1280 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8-इंच की फुलएचडी+ LTPO डिस्प्ले सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे Quad-Curved OLED Floating स्क्रीन का नाम दिया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4320Hz PWM डिमिंग और 5000nits ब्राइटनेस सहित Dolby Vision सपोर्ट करती है।फोन डिस्प्ले में सबसे बड़ी खूबी इसपर लगी NanoCrystal Shield है जो इसे क्रैक और स्क्रैच से बचाती है। कंपनी की मानें तो यह 10 गुणा तक ज्यादा स्ट्रांग है जो फोन गिरने पर भी स्क्रीन को सुरक्षित रख सकती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए ऑनर मैजिक 6 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एफ/1.4 अपर्चर पर काम करने वाला 50MP मेन सेंसर​ दिया गया है जो OmniVision OVH9000 लेंस है। इसके साथ ही मोबाइल में एफ/2.6 अपर्चर वाला 180MP Periscope Telephoto कैमरा मौजूद है जो 2.5x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल ज़ूम सहित OIS फीचर सपोर्ट करता है। फोन के बैक कैमरा सेटअप में 2.5cm macro 50MP Ultra Wide एंगल लेंस भी मिलता है।मैजिक 6 प्रो 5जी फोन के फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसमें 50MP मेन सेंसर मौजूद है जो 3D Depth सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। कैमरा स्पेक्स देखकर ही आप समझ गए होंगे कि फोटोग्राफी के मामले में यह फोन दमदार है। इसमें AI Motion Sensing तकनीक भी शामिल है।

बैटरी

Honor Magic 6 Pro 5G फोन 5,600mAh battery सपोर्ट करता है। यह एक सेकंड जेनरेशन सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो इसकी हेल्थ को लंबे समय पर ​बरकरार रखती है। electric vehicle इंडस्ट्री से प्रेरणा लेते हुए कंपनी ने इसमें बिल्ट-इन HONOR E1 Power Enhanced Chip का इस्तेमाल किया है जो विपरीत मौसमी परिस्थितियों में भी खराब नहीं होती है। यह खास तकनीक 10% बैटरी लेवल रहने पर भी -20° तापमान में बिल्कुट सटिक काम कर सकती है।ऑनर मैजिक 6 प्रो में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 40 मिनट में ही इसे 100% फुल कर सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं यह मोबाइल फोन 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है। एडवांस चार्जिेग तकनीक इस मोबाइल की बड़ी खासियतों में से एक है।

Back to top button