गौतम अडानी की बिहार को सौगात, अडानी ग्रुप करेगा ₹1600 करोड़ का निवेश
नई दिल्ली – बिहार के दिन अब जल्द बदलते नजर आ रहे हैं. एक तरफ केंद्र सरकार के बजट में बिहार के लिए स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और बड़े निवेश का ऐलान किया गया है. वहीं अब उद्योगों का रुख भी बिहार की तरफ हो रहा है. देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की एक कंपनी ने बिहार में 1600 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है.
इस ऐलान के साथ अंबुजा सीमेंट बिहार के सीमेंट सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट 3 चरणों में पूरा किया जाएगा और पहले चरण में 1100 करोड़ रुपये के निवेश से 24 लाख टन क्षमता तैयार की जाएगी. इसे दिसंबर 2025 तक तैयार करने का लक्ष्य है.
बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी बियाडा (BIADA) की तरफ से आयोजित शिलान्यास समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अडानी ग्रुप का यह निवेश राज्य में ग्रोथ की गुंजाइश और बिहार के लोगों को विकास को बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है. इस प्लांट से सूबे को सालाना 250 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलेगा. इसके साथ ही 250 डायरेक्ट और 1 हजार इनडायरेक्ट नौकरियां तैयार होंगी. अंबुजा सीमेंट्स को बियाडा ने इस यूनिट के लिए 67.90 एकड़ जमीन अलॉट की है.
कंपनी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से बिहार की बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. हाल में केंद्रीय बजट में भी बिहार को कई रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की सौगात मिली है. इस परियोजना की शुरुआत के लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बीआईएडीए) ने 3 अगस्त को एक शिलान्यास समारोह आयोजित किया. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ”अडानी ग्रुप का यह निवेश बिहार के विकास को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.