Close
मनोरंजन

SS Rajamouli पर बनी डॉक्यूमेंट्री ,OTT पर कब और कहां होगी रिलीज

मुंबई – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर एसएसराजामौली, जिन्होंने ‘बाहुबली’ फिल्म से भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल दिया। फिर ‘आरआरआर’ जैसी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। वो असल जिंदगी में कैसे सोचते हैं, उन्हें कैसे ऐसी बेहतरीन फिल्मों का आइडिया आता है… और भी बहुत कुछ। अगर आप राजामौली की जिंदगी को करीब से देखना और जानना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने उनपर एक डॉक्युमेंट्री का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘मॉर्डन मास्टर्स: एसएस राजामौली’ है।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी

निर्देशक की जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली 2 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी। अनुपमा चोपड़ा की ओर से प्रस्तुत इस डॉक्यूमेंट्री में जेम्स कैमरून, जो रुसो और करण जौहर के साथ-साथ प्रभास, जूनियर एनटीआर, राणा दग्गुबाती और राम चरण जैसे करीबी दोस्त और सहकर्मी एसएस राजामौली के बारे में दिलचस्प जानकारी साझा करते नजर आएंगे।नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म कंपेनियन स्टूडियो के साथ साझेदारी की है। इसमें साक्षात्कारों के साथ पर्दे के पीछे की फुटेज के जरिए भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा पर राजामौली के प्रभाव को दर्शाया गया है। यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स इंडियन क्रिएटिव्स के मॉडर्न मास्टर्स डॉक सीरीज का हिस्सा होगी।

इस डॉक्युमेंट्री में क्या है खास?

निर्माताओं के अनुसार ‘मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली’ फिल्म निर्माता की क्रिएटिव दुनिया को करीब से दिखाता है। इंडियन और इंटरनेशनल सिनेमा पर उनके गहन प्रभाव, उनकी विरासत और फिल्म निर्माण के उनके शानदार योगदान को दिखाता है। इसके अलावा एक इंटरव्यू भी दिखाया जाएगा। उनके परिवार, करीबी दोस्तों और फेमस फिल्ममेकर्स जैसे जेम्स कैमरून, करण जौहर और Joe Russo के बारे में भी झलक होगी। एक्टर्स जैसे प्रभास, राणा दग्गुबाती, जूनियर एनटीआर और राम चरण से जुड़ी कई अनसुनी कहानी जानने का मौका मिलेगा।इस डॉक्यूमेंट्री का नाम मॉडर्न मास्टर्स: एस एस राजामौली है। ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Back to top button