Close
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

बजाज ऑटो ने की दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च -जाने कीमत

नई दिल्ली – बजाज ऑटो ने अपनी पहली सीएनजी बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है. इस बाइक का नाम बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी है. वहीं माना जा रहा है की कंपनी इस बाइक को 1 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च कर सकती है.हालांकि इस बाइक की पुष्टि बस कुछ ही घंटों में हो जाएगी. इसके अलावा इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो क्म्यूटर बाइक की श्रेणी में इसे फिट करेंगे.

होंडा एक्टिवा CNG

सोर्स के मुताबिक अगले साल ऑटो एक्सपो में होंडा अपने नये CNG टू-व्हीलर की घोषणा कर कर सकती है. लेकिन नया मॉडल बाइक होगा या स्कूटर इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. जबकि सोर्स बताते हैं कि एक्टिवा को CNG टैंक के साथ पेश किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों के भीतर होंडा की तरफ से इस बारे में अपडेट मिल सकता है. सिर्फ होंडा ही नहीं बल्कि अन्य टू-व्हीलर कंपनियां भी इस सेगमेंट पर फोकस कर सकती हैं.

क्या होगा खास

बजाज की इस बाइक में 125cc का इंजन मिलेगा लेकिन CNG मोड पर इसका प्रदर्शन 100cc जैसा होगा. इस नई बाइक में सीएनजी मोड और रेगुलर पेट्रोल मोड के बीच एक टॉगल स्विच दिया गया है. वहीं इस बाइक में एक गोल हेडलाइट भी प्रदान कराई जाएगी.इसके अलावा इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज होगा. माना जा रहा है कि यह बाइक 100 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ग्राहकों को प्रदान करेगी. साथ ही इस बाइक के कई वेरिएंट्स भी बाजार में उतारे जा सकते हैं.

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की कीमत

अगर बाजार में फ्रीडम 125 CNG बाइक सफल होती है तो कंपनी जल्द ही नए CNG मॉडल की घोषण कर सकती है। फिलहाल कंपनी का पूरा फोकस नई CNG बाइक पर ही है। बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की कीमत 1 लाख रुपये से कम होने वाली है. लेकिन 125 सीसी सेगमेंट में यह बाकी बाइकों के मुकाबले महंगी हो सकती है.

Back to top button