Close
विश्व

UK Election Results: ब्रिटेन के अगले PM होंगे कीर स्टार्मर,जाने कौन हैं कीर स्टार्मर

नई दिल्ली – यूके आम चुनाव में ऋषि सुनक ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कीर स्टार्मर को जीत की बधाई दी है. इसके साथ ही तय हो गया है कि स्टार्मर ब्रिटेन के अगले पीएम होंगे. ब्रिटेन चुनाव में शुक्रवार को वोटों की गिनती जारी है. एग्जिट पोल के अनुरूप मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. अब तक आए नतीजों में लेबर पार्टी 390 सीटें पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी अभी सिर्फ 99 सीटें ही जीत सकी है. अभी तक 650 में से 585 सीटों पर परिणामों का ऐलान हुआ है.

कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे

कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे. उनकी लेबर पार्टी ने आम चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. उसने 326 वेस्टमिंस्टर सीटों का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है.पार्टी अब तक 393 सीटों पर जीत चुकी है और उसे 194 सीटों का फायदा हुआ है. मौजूदा सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी अब तक 103 सीटें ही जीत पाई हैं जबकि उसे 225 सीटों का नुकसान हुआ है. हालांकि ये चुनाव नतीजे चौंकाने वाले नहीं क्योंकि यूके में गुरुवार (4 जुलाई) को हुए आम चुनाव के बाद बीबीसी, आईटीवी और स्काई के एग्जिट पोल्स ने लेबर पार्टी की बड़ी जीत की भविष्यवाणी कर दी थी. जानते हैं कौन हैं कीर स्टार्मर जो ब्रिटेन के नए पीएम बनने के हैं बेहद करीब.

स्टार्मर हैं फुटबाल के दीवाने

हालांकि, आलोचक उन्हें अवसरवादी नेता बताते हैं, आलोचकों का कहना है कि स्टार्मर ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी मुद्दे पर बार-बार अपना रुख बदल लेते हैं. इनके पास देश के लिए कोई स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं है. स्टार्मर फुटबॉल के दीवाने हैं और जो आर्सेनल समर्पित प्रशंसक हैं. स्टार्मर अपनी सार्वजनिक छवि से छुटकारा पाने के लिए हमेसा संघर्ष करते रहे हैं. इनको एक संयमित और उबाऊ व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है रहा है, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर अधिक सहज दिखने का प्रयास किया है.

मजाकिया किस्म के माने जाते हैं स्टार्मर

स्टार्मर अपने भूरे बालों और काले फ्रेम वाले चश्मे के लिए भी जाने जाते हैं. इनका नाम (कीर स्टार्मर) लेबर पार्टी के संस्थापक कीर हार्डी के नाम पर रखा गया है. स्टार्मर चुनावी रैलियों में बार-बार कहते नजर आए हैं कि ‘मेरे पिता एक औजार निर्माता थे, मेरी मां एक नर्स थीं.’ स्टार्मर अपनी पार्टी से वामपंथी लोगों को बाहर कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से वे ब्रिटेन के सर्वोच्च राजनीतिक पद पर पहुंचने वाले हैं. स्टार्मर के लिए कहा जाता है कि वे निजी तौर पर मजाकिया हैं और अपने दोस्तों के प्रति वफादार हैं.

Back to top button