हाथरस कांड : हाथरस के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी, दिया ये खास संदेश
नई दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की नई भूमिका के बाद से राहुल गांधी के तेवर बदले-बदले से हैं। एकदम आक्रामक। मोदी सरकार पर उनके हमलों में एक अलग ही धार दिख रही। पेपरलीक, अग्निवीर, महंगाई जैसे युवाओं और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर वह लगातार सरकार को घेर रहे हैं। संसद में उनका बेहद आक्रामक तेवर दिखा। ये बात अलग है कि सरकार उन पर भ्रामक दावों के जरिए जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रही है।
पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित राहुल गांधी रुकना नहीं चाहते। शुक्रवार सुबह-सुबह वह हाथरस के लिए रवाना हो गए। रास्ते में अलीगढ़ के पिलखना गांव में पहुंचकर हाथरस भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की। उसके बाद वह हाथरस पहुंचे और पीड़ित परिवारों से उनका दर्द जाना।
राहुल गांधी ने दिया ये खास संदेश
राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन की कमी है. लापरवाही हुई है. परिवार वालों ने कहा प्रशासन की कमी है. मुआवजा मिलना चाहिए. यूपी के चीफ मिनिस्टर से कहना चाहता हूं दिल खोलकर मुआवजा देना चाहिये. दुख की बात है काफी लोगों की मृत्यु हुई है. काफी नुकसान हुआ है.हाथरस और अलीगढ़ में पीड़ितों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने परिवार बहुत दुःख में हैं. ऐसी स्थिति में मैं उनकी सिचुएशन समझने की कोशिश कर रहा हूं. राहुल ने सीएम योगी से अपील की है कि पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले.
भगदड़ में 121 लोगों की गई जान
बता दें कि हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसे के बाद से ही इस पूरे कांड का दोषी नारायण साकार विश्व हरि उर्फ बाबा भोले फरार चल रहा है. पुलिस भी उसके आश्रम के बाहर तैनात है.
अब तक 6 लोग गिरफ्तार
पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार पुरुष तो दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए लोग आयोजन समिति के सदस्य हैं और बाबा भोले के सेवादारों के रूप में भी काम करते हैं. ये वही लोग हैं जो भगदड़ मचते ही मौके से भाग खड़े हुए थे.
हाथरस कांड का मुख्य आरोपी फरार
हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को पुलिस खोज रही है. गुरुवार को इस मामले पर पर 1 लाख रुपये के इनाम को लेकर उनके अधिवक्ता डॉ ए के सिंह का कहना है कि “मुझे एफआईआर की कॉपी मिल गई है और मुझे जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है. देव प्रकाश मधुकर दिल के मरीज हैं और उनके परिवार के एक सदस्य की भी इस घटना में मौत हो गई है… वह दिल के मरीज हैं और अस्पताल में भी भर्ती हैं लेकिन जैसे ही उनकी हालत स्थिर होगी, हम उन्हें पुलिस और एसआईटी के सामने पेश करेंगे ताकि आगे की कार्यवाही ठीक से हो सके. देव प्रकाश मधुकर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. हम न तो कोई अदालती कार्यवाही शुरू करने जा रहे हैं और न ही कुछ करने जा रहे हैं…”
बाबा पर भी कसेगा शिकंजा
हाथरस कांड के बाद पुलिस नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा की तलाश में है. कथित भोले बाबा हादसे के बाद से फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश में उसके कई अलग-अलग जिलों में बने आश्रमों पर छापे भी मारे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सूत्रों के मुताबिक, बाबा की लोकेशन मैनपुरी के आश्रम में ही है. हादसे के बाद से ही भोले बाबा इस आश्रम में आ गया था. वह अपनी लग्जरी गाड़ी के जरिए घटनास्थल से सीधे मैनपुरी आश्रम पहुंच गया था.