मुंबई – विवेक ओबेरॉय पिछली बार रोहित शेट्टी की थ्रिलर वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे. इस सीरीज के जरिए उन्होंने एक्टिंग में कमबैक किया था. हालांकि रोहित शेट्टी की इस सीरीज को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. विवेक ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म ‘कंपनी’ से की थी. इसके बाद उन्होंने बहुत सी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. हाल ही में विवेक ने दावा किया कि वो फिल्म इंडस्ट्री की लॉबिंग का शिकार हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं दिया जा रहा है.
फिल्म इंडस्ट्री की लॉबिंग का शिकार हुए विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से एक्टिंग डेब्यू किया और अपनी पहली ही फिल्म से गदर मचा दिया. उन्हें हाल ही में रोहित शेट्टी निर्देशित वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया. इस वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि मस्ती फ्रेंचाइजी, ‘साथिया’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘ओमकारा’ जैसी सफल फिल्मों के बावजूद उन्हें बिजनेस की दुनिया में कदम रखना पड़ा. उन्होंने दावा किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री की लॉबिंग का शिकार हुए हैं.
फिल्में छोड़ एक्टर ने शुरू किया बिजनेस
इंडिया न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा, “मैं पिछले कुछ समय से दूसरे बिजनेस कर रहा हूं. मेरी जिंदगी में एक ऐसा दौर था जब मेरी फिल्में हिट होती थीं, मेरी एक्टिंग की तारीफ की जाती थी. लेकिन अगर दूसरी वजहों से आपको कोई रोल नहीं मिल रहे हों, तब आप सिस्टम और लॉबी का शिकार हो जाते हैं. फिर आपके पास दो ही ऑप्शन बचते हैं, या तो आप उदास हो जाएं या इसे चैलेंज की तरह लें और अपनी किस्मत खुद लिखें. मैंने दूसरा रास्ता चुना और कई बिजनेस शुरू किए.”
किया चौंकाने वाला खुलासा
इंडिया न्यूज से बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से दूसरे बिजनेस कर रहा हूं. मेरे जीवन में एक दौर ऐसा भी आया जब मेरी फिल्में हिट हुईं, एक्टिंग की सराहना हुई, फिर भी अन्य कारणों से यदि आपको कोई भूमिका नहीं मिल रही है, जब आप सिस्टम और लॉबी का शिकार बन जाते हैं, तो आपके पास केवल दो विकल्प बचते हैं. आप सभी उदास हो जाते हैं या इसे एक चुनौती के रूप में लेते हैं और अपनी किस्मत खुद लिखते हैं. मैंने बाद वाले रास्ते पर चलना चुना और कई बिजनेस शुरू किए.
सलमान खान के साथ विवेक ओबेरॉय का जबरदस्त विवाद
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद विवेक ओबेरॉय के करियर में डाउनफॉल आया. 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवेक ने सलमान पर ऐश्वर्या राय के साथ अपने तत्कालीन रिश्ते के कारण उन्हें धमकी देने का भी आरोप लगाया था. अपने कथित ब्रेकअप के बाद, ऐश्वर्या ने अप्रैल 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली. कहा जाता है कि उसके बाद से विवेक ओबेरॉय का फिल्मी करियर बर्बाद हो गया।
कटरीना कैफ ने साथ काम करने से किया था इंकार
एक बार इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने विवेक ओबेरॉय के साथ काम करने से इंकार किया था. जब इस बारे में विवेक से पूछा गया तो उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा था, “क्या वाकई वो मेरे साथ काम नहीं करना चाहतीं? ये उनकी मर्जी है, मैं अपने काम को उस नजरिए से नहीं देखता. मैं किसी के साथ भी काम करूंगा, जिसकी स्क्रिप्ट मुझे अच्छी लगेगी. मैं अपनी पर्सनल चीजों को कभी भी अपने फैसले पर हावी नहीं होने दूंगा. वैसे भी, मैं नेगेटिव चीजों पर ध्यान नहीं देता.”
विवेक ओबेरॉय वर्कफ्रंट
विवेक ओबेरॉय के के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द पॉपुलर फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ के चौथे पार्ट में नजर आने वाले हैं. फिल्म में विवेक के साथ रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी चौथी बार एक साथ नजर आएंगे.