Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एटली ने फैंस को दिया खास तोहफा, वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ में होगा इस खान का कैमियो?

मुंबई – शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म की सफलता के बाद फैंस चाहते थे कि अब एटली बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ हाथ मिलाएं। बीते कुछ हफ्तों से ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही थीं कि सलमान और एटली साथ में फिल्म करने वाले हैं। अब ऐसा लग रहा है कि फैंस की मुराद पूरी हो गई है। सलमान अब एटली की फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन सिर्फ कैमियो के लिए। वो भी वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ में, जिसका निर्माण एटली कर रहे हैं। पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, Salman Khan ने अभी इस फिल्म के लिए शूटिंग नहीं की है। वो वरुण धवन के साथ बड़े लेवल पर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि एक्टर अगस्त में अपना हिस्सा शूट करेंगे। हालांकि, इसका शेड्यूल मौसम के ऊपर निर्भर करता है।

एटली के साथ पहली बार काम करेंगे सलमान खान

View this post on Instagram

A post shared by @muradkhetani

एटली साउथ के सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर्स में से एक हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है। उन्होंने शाह रुख खान को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘जवान’ दी है, जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया है। पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि शाह रुख के बाद एटली सलमान खान के साथ काम करेंगे। अब वह हो भी रहा है, लेकिन ये दोनों किसी फुल फ्लेज फिल्म के लिए साथ नहीं आ रहे हैं, बल्कि एटली की फिल्म में सलमान खान एक छोटा सा कैमियो करने वाले हैं। एटली की प्रोडक्शन कंपनी में बनने वाली फिल्म बेबी जॉन में सलमान भी नजर आने वाले हैं।

वरुण की फिल्म बेबी जॉन में होंगे सलमान खान

दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेबी जॉन में सलमान एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के लिए वरुण के सामने होंगे। उनका फिल्म में गेस्ट अपीरियंस है, लेकिन इस एक्शन सीन को खास सलमान के लिए लिखा और डिजाइन किया गया है। इस महीने के अंत या अगस्त में इसे फिल्माने की भी योजना है।

दो हीरो वाली होगी फिल्म!

पिछले महीने कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सलमान खान दो हीरो वाले एक प्रोजेक्ट के लिए ‘जवान’ के डायरेक्टर Atlee के साथ हाथ मिला रहे हैं। इस फिल्म के लिए साउथ के सुपरस्टार्स कमल हासन और रजनीकांत के नाम चर्चा में हैं।

वरुण और सलमान इस फिल्म में आये थे नजर

वरुण और सलमान एक दूसरे की फिल्म में इससे पहले दिखाई दे चुके हैं। सलमान ने जहां जुड़वा 2 में काम किया था, वहीं वरुण अंतिम : द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे। बेबी जॉन की काफी शूटिंग हो चुकी है, अब केवल एक गाना और सलमान के सीक्वेंस की शूटिंग बची है। उसके बाद फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में जाएगी, ताकि 25 दिसंबर को तय रिलीज तारीख पर ये फिल्म सिनेमाघरों में आ सके।

रजनीकांत और सलमान एकसाथ आएंगे नजर?

बॉलीवुड हंगामा ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘सन पिक्चर्स फिल्म का निर्माण करेगा और वे सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक परिवार जैसा रिश्ता साझा कर सकते हैं। दूसरी तरफ एटली पिछले दो साल से सलमान के संपर्क में हैं। उन्हें रजनीकांत और सलमान दोनों को साथ लाने का भरोसा है।’

‘बेबी जॉन’ की रिलीज डेट और कास्ट

वरुण धवन, वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ स्टारर ‘बेबी जॉन’ थलपति की फिल्म ‘थेरी’ (2016) की ऑफिशियल रीमेक है। निर्देशन कली ने किया है और शूट शेड्यूल पूरा होने वाला है। इसे जून में रिलीज किया जाना था, लेकिन रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है और अब ये 25 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Back to top button