Close
मनोरंजन

‘ककूड़ा’ का ट्रेलर रिलीज़,सोनाक्षी सिन्हा का दिखा मजेदार अंदाज

मुंबई – ‘स्त्री’ के मेकर्स की हॉरर-कॉमेडी मूवी ‘मुंज्या’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और अब इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ‘ककूड़ा’ लेकर आ रहे हैं। ओटीी पर रिलीज हो रही इस फिल्म का मजेदार और शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख आपको डर भी लगेगा और हंसी भी छूट जाएगी। सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम स्टारर ‘ककूड़ा’ का ट्रेलर देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हैं और खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

एक शापित गांव रतोड़ी की कहानी

‘ककूड़ा’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक शापित गांव रतोड़ी, जहां हर घर में दो दरवाजे हैं। एक बड़ा और दूसरा छोटा। छोटा दरवाजा ककूड़ा का है, जो हर मंगलवार को रात सवा सात बजे आता है और जिसने भी उसके लिए अपना दरवाजा खुला नहीं छोड़ा, उसका 13वें दिन किस्सा खत्म हो जाता है।

कब और कहां देखें ‘ककूड़ा’?

इस फिल्म को आप घर बैठे ही देख सकते हैं। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। मेकर्स ने रिलीज डेट की अनाउंसमेंट पहले ही कर दी थी। फिल्म 9 दिन बाद 12 जुलाई को दस्तक देगी।मेकर्स ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘खुलेगा रतोड़ी का राज और क्या है ककूड़ा का श्राप! अब हर मंगलवार, शाम सवा सात बजे, दरवाजा खोलकर रखना, क्योंकि ककूड़ा आ रहा है।’

Back to top button