LPL 2024: कुसल परेरा ने रचा इतिहास,शतक ठोक मचाई तबाही
नई दिल्ली – लंका प्रीमियर लीग के चौथे मैच में दांबुला सिक्सर्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल परेरा ने इतिहास रच दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जाफना किंग्स के खिलाफ महज 52 गेंदों में नाबाद 102 रन ठोके. कुसल परेरा ने सिर्फ 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और उनके बल्ले से 5 छक्के और 10 चौके निकले परेरा ने इस शतक के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. परेरा लंका प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
टी20 विश्व कप 2024 में नहीं मिला था मौका
कुसल परेरा को टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका की टीम में मौका नहीं मिला था. उनकी जगह पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पारी की शुरुआत की थी. जब वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होना था तो दूर-दूर तक इस खिलाड़ी के नाम की चर्चा नहीं थी, जबकि कुसल के पास बढ़िया अनुभव के साथ आक्रामक अंदाज था, जो श्रीलंका टीम के काम आ सकता था, लेकिन उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी.
बाबर आजम का रिकॉर्ड टूटा
लंका प्रीमियर लीग में कुसल परेरा ने ये शतक ठोक बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बाबर आजम ने पिछले साल गॉल में 57 गेंदों में शतक ठोका था और कुसल परेरा ने उनसे 7 गेंद पहले सेंचुरी जड़ दी. कुसल परेरा के लिए ये शतक लगाना कतई आसान नहीं था. पल्लेकेले की पिच बैटिंग के लिए इतनी भी आसान नहीं थी, गेंद शुरुआत में काफी ज्यादा मूव हो रही थी, यही वजह है कि कुसल परेरा ने शुरुआत धीमी की. उन्होंने अपने शुरुआती 50 रन 31 गेंदों में पूरे किए.
कौन हैं कुसल परेरा
कुसल परेरा बाएं हाथ के ओपनर हैं, जो इन दिनों श्रीलंका टीम से बाहर चल रहे हैं. बाएं हाथ का ये विस्फोटक खिलाड़ी तेज गति से रन बनाने के लिए पहचाना जाता है. कुसल के पास एक से बढ़कर एक शॉट हैं. उन्होंने श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया है.