Close
भारत

अरुंधति रॉय पेन पिंटर पुरस्कार से सम्मानित,दमदार लेखन के लिए मिला अवार्ड

नई दिल्ली – बुकर पुरस्कार से सम्मानित अरुंधति रॉय को निर्भीक और मुखर लेखन के लिए प्रतिष्ठित पेन पिंटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 2009 में इंग्लिश पेन नामक चैरिटी द्वारा स्थापित यह पुरस्कार नोबेल पुरस्कार विजेता नाटककार हेरोल्ड पिंटर की स्मृति में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए दिया जाता है.अरुंधति रॉय ने इस सम्मान के लिए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, “मुझे पेन पिंटर पुरस्कार स्वीकार करते हुए बहुत खुशी हो रही है. काश हेरोल्ड पिंटर आज हमारे बीच होते और दुनिया में हो रहे समझ से परे घटनाक्रमों के बारे में लिखते. चूंकि वह नहीं हैं, इसलिए हममें से कुछ लोगों को उनका स्थान लेने की कोशिश करनी चाहिए.”

देशों के नागरिक लेखकों को दिया

ये अवॉर्ड हर साल ब्रिटेन और कॉमनवेल्थ देशों के नागरिक लेखकों को दिया जाता है जिनका दुनिया पर एक ‘अडिग’, ‘सहासी’ नज़रिया हो और जिसके लेखन में “जीवन, समाज की वास्तविक सच्चाई को परिभाषित करने का बौद्धिक दृढ़ संकल्प झलकता हो.”इस अवॉर्ड की इस साल की ज्यूरी में पेन संस्था की अध्यक्ष रूथ बॉर्थविक, अभिनेता खालिद अबदल्ला और लेखर रोजर रॉबिनसन थे.ये अवॉर्ड अरुंधति को ऐसे समय दिया जा रहा है जब हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उनके ख़िलाफ़ गै़रकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत मुक़दमा चलाए जाने की अनुमति दे दी है. ये केस 14 साल पुराने एक भाषण को लेकर उन पर दर्ज किया गया था.

ब्रिटिश लाइब्रेरी की सह-मेजबानी में आयोजित

ब्रिटिश लाइब्रेरी की सह-मेजबानी में आयोजित समारोह में 10 अक्टूबर को रॉय को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. अरुंधति रॉय को उनकी पुस्तक ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ के लिए साल 1997 में बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उनकी चर्चित पुस्तकों में ‘कॉस्ट ऑफ़ लिविंग’, ‘पावर पॉलिटिक्स’, ‘द अलजेब्रा ऑफ इनफिनाइट जस्टिस’ और ‘द ऑर्डिनर पर्सन्स गाइड टू एम्पायर’ शामिल हैं.

Back to top button