Close
टेक्नोलॉजी

इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट को बिना डिलीट किए कैसे छुपाएं?,जानें क्या है ट्रिक?

नई दिल्लीः Instagram आज सभी का पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है. हर रोज इस ऐप की पॉपुलेरिटी में इजाफा हो रहा है. इंस्टाग्राम का सबसे अधिक इस्तेमाल भारत में होता है. अक्टूबर 2021 में भारत सबसे अधिक इंस्टाग्राम यूजरवाले देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर था. फोटो-शेयरिंग ऐप के लेटेस्ट फीचर्स ने इसे और अधिक यूजर फ्रेंडली बना दिया है.बता दें कि इंटाग्राम फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ शॉर्ट-वीडियो बनाने, लाइव करने और वीडियो-कॉलिंग करने की सुविधा देता है. साथ ही, इंस्टाग्राम पर कुछ इन-बिल्ट फीचर्स हैं जो हमें बहुत मदद करते हैं. जैसे कि भेजे गए मैसेज को हटाना, कुछ लोगों के लिए स्टोरी हाइड करना या फिर अपनी पसंद के लोगों के साथ भी स्टोरी शेयर करना. लेकिन कई लोग ये जानना चाहते हैं कि आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को बिना डिलीट किए कैसे हाइड किया जा सकता है.

पोस्ट को बिना डिलीट किए कैसे हाइड करें?

कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी किसी पोस्ट को केवल कुछ खास फॉलोअर्स को ही दिखाना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कर नहीं पाते, चो चलिए आपको बताते हैं कि आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को कैसे छिपा सकते हैं.अपनी पोस्ट को छिपाने के लिए आपको सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करना होगा और फिर अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा. यहां अब उस पोस्ट को सिलेक्ट करें जिसे आप अपने फैंस से छुपाना चाहते हैं. इसके लिए आपको अपनी पोस्ट के ऊपर की ओर दाएं कोने में थ्री डोट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अब आपको आर्काइव का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां अपने अकाउंट से पोस्ट को छुपाने के लिए उस पर क्लिक करें.

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं.

स्टेप 2: अब किसी भी पोस्ट को सिलेक्ट करें जिसे आप अपने फैंस से छुपाना चाहते हैं.

स्टेप 3: अपनी पोस्ट के ऊपरी दाएं कोने में स्थित थ्री डोट पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब आप ‘आर्काइव’ विकल्प देख सकते हैं.

स्टेप 5: अंत में अपने अकाउंट से पोस्ट को छुपाने के लिए इस पर क्लिक करें.

इंस्टाग्राम पोस्ट को कैसे अनआर्काइव करें?

अपनी पोस्ट को अनआर्काइव करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना होगा और फिर अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा. इसके बाद अब ऊपर दाएं कोने पर मौजूद थ्री डोट को टैप करना होगा. फिर ‘आर्काइव’ ऑप्शन पर क्लिक करें और आप उस पोस्ट को देख सकते हैं जिसे आपने पहले छुपाया था. उसके बाद आपको अपना पोस्ट ओपन करना होगा और थ्री-डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपकी प्रोफाइल पर दिखाया गया नाम का एक ओप्शन होगा. इस ऑप्शन पर टैप करें.

Back to top button