मुंबई – शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कुशाल टंडन की अफेयर की खबरें लंबे वक्त से आ रही हैं. बीच में तो इन दोनों की जल्द सगाई होने की खबरों भी आईं. इन अफेयर की खबरों के बीच शिवांगी जोशी और कुशाल का थाईलैंड वकेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुशाल शिवांगी को किस करते हुए दिखे. जिसके बाद से इन दोनों की डेटिंग की खबरों को और जोर मिल रहा है.
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन हुए स्पॉट
दरअसल, शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कुशाल टंडन (Kushal Tandon) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो मुंबई के किसी जिम के बाहर का है, जिसके बाहर दोनों स्पॉट हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवांगी और कुशाल मीडिया को देखकर अलग अलग हो जाते हैं। दोनों ही अपनी-अपनी कार की तरफ चले जाते हैं। शिवांगी कार का गेट खोलकर खड़ी रहती हैं और अंदर की तरफ अपना चेहरा कर लेती हैं और कुछ सेकंड के बाद कार में बैठ जाती हैं। कुशाल भी बाद में बिल्डिंग के अंदर चले जाते हैं। इस दौरान कुशाल सब कुछ इग्नोर करते हैं। इस वीडियो ने दोनों के रिलेशनशिप के रूमर्स को एक बार फिर कंफर्म कर दिया है। बता दें कि बीते दिनों दोनों एक साथ थाईलैंड में बॉक्सिंग मैच साथ देखते हुए स्पॉट हुए थे। यहां पर शिवांगी और कुशाल रिंग में भी दिखे थे। इस वीडियो ने दोनों के रिलेशनशिप पर मुहर लगाने का काम किया था।
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का किस करते वीडियो वायरल
दिलचस्प बात यह है कि शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का वायरल वीडियो एक विश्वसनीय स्रोत से पता चलने के हफ्तों बाद आया है कि एक्टर एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं। अभिनेताओं के एक करीबी सूत्र ने हमें बताया कि शिवांगी और कुशाल को बारसातें के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था और तब से वो एक साथ हैं। अंदरूनी सूत्र ने यह भी शेयर किया कि दोनों कलाकार “गंभीर” हैं और अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के इच्छुक हैं।
रोमांटिक किस वीडियो वायरल
कुछ दिन पहले कुशाल टंडन (Kushal Tandon) और शिवांगी जोशी के थाईलैंड वकेशन के कई वीडियो वायरल हुए थे. जिसने इन दोनों की अफेयर की खबरों में आग में घी डालने का काम किया. लेकिन अब एक बार फिर से इन दोनों के वकेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है जिसमें कुशाल टंडन शिवांगी को किस करते दिखे.