Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘पुष्‍पा 2’ का पहला गाना रिलीज, हुक स्टेप देख ‘पुष्पा-पुष्पा’ ने लगाई आग

मुंबई – जब से ‘पुष्पा 2: द रूल’ की झलक सामने आई है, तब से फैंस और दर्शक अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म के भव्य टीजर को देखकर उत्साहित हैं. पुष्पा के रूप में अल्लू अर्जुन का लुक जबरदस्त है. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के अवसर पर जारी की गई इस झलक ने डिजिटल दुनिया में तहलका मचा दिया है. टीजर रिलीज के बाद, निर्माताओं ने 1 मई 2024 को इसके पहले गाने ‘पुष्पा पुष्पा’ की रिलीज की घोषणा की है.

‘पुष्पा पुष्पा’ गाने ने मचाई धूम

हालांकि ‘पुष्पा पुष्पा’ गाने में एक ट्विस्ट है। दरअसल मेकर्स ने ‘पुष्पा पुष्पा’ का वीडियो सॉन्ग नहीं, बल्कि लिरिकल रिलीज किया है.यानी वीडियो देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। पर फैंस लिरिकल में ही खुश हो गए हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यूट्यूब पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है.फैंस ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं।एक फैन ने यूट्यूब पर कमेंट लिखा है, ‘तबाही आने वाली है, थाम लो.’ एक और फैन ने लिखा, ‘न बॉलीवुड का राज और ना हॉलीवुड का, अब सिर्फ पुष्पा राज’. एक और कमेंट है- अल्लू अर्जुन सर एकदम फायर हैं.इसी तरह के कमेंट्स के ‘पुष्पा पुष्पा’ गाना गुलजार है.

6 भाषाओं में रिलीज हुई ‘पुष्पा-पुष्पा’

‘पुष्पा 2’ के पहले सिंगल ‘पुष्पा-पुष्पा’ को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है. ये गाना तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज हुआ है.देवी श्री प्रसाद ने गाने के अलग-अलग वर्जन गाने के लिए नकाश अजीज, दीपक ब्लू, मीका सिंह, विजय प्रकाश, रंजीत गोविंद और तिमिर बिस्वास जैसे पॉपुलर सिंगर्स को शामिल किया है.

‘पुष्पा 2’ की स्टारकास्ट (Pushpa 2 The Rule Star Cast)

‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ एक बार फिर रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. इसके अलावा फहद फासिल भी फिल्म का हिस्सा होंगे. फिल्म से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. अब फैंस को बस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.

Back to top button