Close
मनोरंजन

विक्की कौशल सोते वक्त करते हैं बहुत खतरनाक हरकत

मुंबई – समय के साथ विक्की कौशल ने इंडस्ट्री में बहुत खास जगह बनाई है।उनके साथ-साथ सनी को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं।’उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से लेकर सैम बहादुर तक, विक्की को शानदार किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है। हाल ही में कपिल शर्मा शो के दौरान विक्की और सनी को एक साथ देखा गया। इसी दौरान सनी ने अपने भाई से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया।

Vicky Kaushal के साथ रोमांटिक डांस

Sunil Grover पहले तो ‘कमलेश की लुगाई’ बनकर एक औरत के गेटअप में आए और Vicky Kaushal के साथ रोमांटिक डांस किया। वह विक्की से फ्लर्ट करते दिखे। इसके बाद जब इंजीनियर चुंबक मित्तल बनकर एंट्री मारी, तो अपने एक्ट से छा गए। सुनील ग्रोवर ने आते ही विक्की कौशल और सनी से बात करनी शुरू कर दी। वह उन्हें बताने लगे कि उन्हें इंजीनियरिंग इंडस्ट्री से कितना लगवा है और काम कितना पसंद है।

बचपन में आंख खोल कर सोते थे विक्की कौशल

शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में दोनों भाई एक दूसरे की टांग खींचते नजर आए। अभिनेता विक्की कौशल के बारे में मजेदार खुलासा करते हुए सनी ने बताया कि वे बचपन में आंखें खोल कर सोया करते थे। इसके साथ ही उन्हें नींद में बड़बड़ाने की आदत थी। एक मजेदार वाकया साझा करते हुए सनी ने बताया, ‘एक दिन वे मुझसे 45 मिनट पहले सोने गए और जल्द ही गहरी नींद लेने लगे। इसके बाद जब मैं वहां सोने पहुंचा तो अचानक से कंबल फेंकते हुए उन्होंने मुझसे कहा कि चेक करो। मैंने पूछा क्या.. तो उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना पेपर पूरा कर लिया है, चेक करो।’

विक्की की मम्मी का था ऐसा रिएक्शन

विक्की कौशल बताते हैं कि उनकी मम्मी वीना कौशल को नींद में बात करने की आदत के बारे में जानकारी नहीं थी। एक दिन विक्की ने मम्मी के साथ सोते वक्त भी चिल्लाना शुरू कर दिया कि कोई पर्स ले गया।विक्की की बात सुन उनकी मम्मी ने पूछा कौन. विक्की सोते-सोते इसी तरह की बातें अक्सर किया करते थे।

सुनील ग्रोवर बोले- मेरा इनसे कोई हंसी-मजाक वाला रिश्ता नहीं

इसी बीच सुनील ग्रोवर बताते हैं कि वह एयरपोर्ट रनवे की सफाई करते हैं। इतना सुनते ही कपिल शर्मा बीच में बोल पड़े और कहा कि छोटा कश्मीर नाम की एक जगह है, जहां ये 5 साल की उम्र तक के बंदरों को नहलाता है। यह सुनकर चुंबक मित्तल बने सुनील ग्रोवर बोलते हैं- हंसिए आप लोग, मेरा इनसे कोई हंसी-मजाक वाला रिश्ता नहीं है।

‘छावा’ और ‘बैड न्यूज’ में फिर से पर्दे पर दिखेंगे विक्की

दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अभी अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंधाना भी दिखेंगी। इसके अलावा ‘बैड न्यूज’ में उनके साथ ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी और पंजाबी फिल्मों के स्टार ऐमी विर्क भी स्क्रीन साझा करते हुए दिखेंगे। इसके साथ ही उनके पास अभी संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी पाइपलाइन में है, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और ‘जिगरा’ अभिनेत्री आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं। सनी कौशल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाले हैं।

Back to top button