Close
भारत

चारधाम की सस्ती हेलीकॉप्टर यात्रा,4 दिन में 14 लाख रजिस्ट्रेशन

मुंबई – चारधाम यात्रा के लिए पांच दिन में पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंच गया है। केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.52 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 19 अप्रैल को शाम छह बजे तक चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 10.66 लाख से अधिक हो चुका है।इस बार भी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। पिछले साल पूरे चारधाम यात्रा में 73 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 56 लाख ने ही केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन किए। 10 मई को चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इस बार गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट एक ही दिन खुल रहे हैं। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के CEO सी. रविशंकर के मुताबिक पहली बार चारधाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है। इसमें 4 लोग एक धाम की यात्रा साढ़े तीन लाख रु. में कर सकते हैं।यदि चारों धाम के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 1.95 लाख देने होंगे। किराए में आना-जाना, रुकना, खाना शामिल है। हेलिकॉप्टर भी वहीं रहेगा। एक ही दिन में वापसी का रेट 1.05 लाख रु. रहेगा।

हेलीकॉप्टर बुक करने का किराया

आईआरसीटीसी जो चार धाम यात्रा की हेलीकॉप्टर पैकेज ले आया है इसका किराया अलग-अलग तय है।अभी आसानी से IRCTC के जरिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक किया जा सकता है।जिसके लिए आपको उत्तराखंड के टूरिज्म वेबसाइट पर जाना होगा जोकि www.eutranchal.com है।यहां पर हेलीकॉप्टर सेवर विकल्प चुने और फिर बुकिंग कंफर्म करें।किराए के तौर पर करीब 2 लाख 10 हजार रुपये करने पड़ सकते हैं।

एक माह पहले भी हेलिकॉप्टर बुकिंग

सामान्य हेलीकॉप्टर सेवा का किराया 5% बढ़ा है। गौरीकुंड से 18 किमी पहले फाटा से केदारनाथ जाते हैं तो एक तरफ का प्रति व्यक्ति किराया 2,886 रु. होगा। पिछली बार ये 2,749 रु. था। गुप्तकाशी से 4,063 रु. रहेगा, जो 3,870 रु. था। पहले हेलिकॉप्टर सर्विस की बुकिंग 15 दिन के स्लॉट में होती थी। इस बार एक माह का स्लॉट रहेगा। 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक और बुकिंग IRCTC की हेलीयात्रा वेबसाइट से 20 अप्रैल से होगी।

ये है बुकिंग का प्रोसेस

चार धाम यात्रा के लिए अगर हेलीकॉप्टर सेवा बुक करवाना है तो ये है पूरी प्रक्रियाhttps://registrationtouristcare.uk. gov.in पर वेबसाइट पर जाएं।यहां अकाउंट बनाकर रजिस्टर कर लें। इसके बाद आपको एक आईडी दी जाएगी।
अब www.heliyatra.irctc.co.in पर जाएं और साइन अप करके अपनी डिटेल्स डालें।इस तरह अकाउंट क्रिएट हो कर लें।अकाउंट बन जाने पर अपना इंडिविजुअल आईडी डालें, टाइम स्लॉट चूज लें।टाइम स्लॉट चुनने के बाद आपको आईडी कार्ड नंबर डालना होगा ताकि आप पेमेंट कर सकें।पेमेंट सक्सेसफुल होने पर टिकट कंफर्म होगा और इस टिकट को आप डाउनलोड कर लें।चारधाम यात्रा के लिए 20 अप्रैल से हेली टिकटों की बुकिंग की जाएगी।इस बार हेली टिकटों की कीमत में पांच प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।इस साल हेली सेवा को बदरीनाथ धाम के लिए भी शुरू किया जा रहा है।

Back to top button