Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

प्रेग्नेंसी के बाद भी बेबी बंप के साथ सिंघम अगेन फिल्म की शूटिंग कर रहीं दीपिका पादुकोण -फोटो वायरल

मुंबई – बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर, खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में एक हैं दीपिका पादुकोण। अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं दीपिका पादुकोण अपने फैंस दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने अपना प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट किया था। इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी फेज के साथ-साथ काम में भी लगी हुई हैं। जहां ज्यादातर एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होने के बाद काम से दूरी बना लेती हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर रही हैं। जी हां, एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग में लगी हुई हैं। अपनी प्रेग्नेंसी फेज वाली वेकेशन यानी बेबीमून से लौटते ही वो काम पर लग गई हैं और इसकी झलक भी सामने आई है।

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone Indian FC (@teamdeepikain)

प्रेग्नेंसी में भी दीपिका पादुकोण का एक्शन जारी

हाल ही में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही ‘सिंघम अगेन’ के सेट से दीपिका पादुकोण की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें वह पुलिस अफसर बनीं हुई दिखाई दे रही हैं और एक्ट्रेस ने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है।लुक को पूरा करने के लिए दीपिका ने चश्मा भी लगाया हुआ है।

दीपिका पादुकोण का बेबी बंप दिखा

वायरल हो रही तस्वीरों में दीपिका पादुकोण का बेबी बंप दिखाई दे रहा है। ये पहली बार है, जब एक्ट्रेस ऐसे फिट कपड़े में सामने से नजर आई हैं। लोगों का ध्यान उनके पेट की तरफ ही जा रहा है। जो साफ-साफ हल्का सा उभरा हुआ है। वह इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची थीं, जहां उन्हें कैप्चर किया गया।

‘सिंघम 3’ के सेट से आई दीपिका पादुकोण की फोटोज

पुलिस की वर्दी में दीपिका काफी स्टाइलिश और ‘दंबग’ नजर आ रही हैं। सामने आई फोटोज में दीपिका का छोटा सा बेबी बंप भी नजर आ रहा है। प्रेग्नेंसी में भी एक्ट्रेस को काम करता देख फैंस ने उनकी तारीफ की है।वायरल हो रही तस्वीरों में दीपिका पादुकोण का हल्का से बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस चार महीने की प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद ये पहली बार है जब दीपिका ऐसे फिट कपड़ों में सामने नजर आ रही हैं। लोगों का ध्यान उनके पेट की तरफ जा रहा है, जो साफ-साफ हल्का सा उभरा नजर आ रहा है।

‘सिंघम अगेन’ में कलाकार

‘सिंघम अगेन’ में दीपिका ने शक्ति शेट्टी की भूमिका निभाई है, इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और करीना कपूर भी हैं।इससे पहले, दीपिका और रोहित ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें दीपिका शक्ति के किरदार में स्वैग नजर आ रहा था. फिल्म में अर्जुन कपूर ने विलेन का किरदार निभाया है।

Back to top button