वोडाफोन आइडिया का FPO 18 अप्रैल को ओपन होगा,IPO से कितना होता है अलग
नई दिल्ली – वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के सीईओ ने कहा कि हम अभी अब तक का सबके बड़ा FPO (Follow on Public offer) लॉन्च कर रहे हैं. FPO की रकम से कंपनी 5G रोलआउट करेगी.इस ऑफर के जरिए कंपनी की 18 हजार करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना है. निवेशक IPO की तर्ज पर एफपीओ के लिए भी अर्जी दे सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने 5G Spectrum पर भी बड़ी जानकारी दी. वोडा-आइडिया के 42 फीसदी सब्सक्राइबर अभी भी 2G में है.
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited (VIL) का एफपीओ देश के इतिहास में सबसे बड़ा एफपीओ होगा, यदि यह सफल होगा तो. इससे पहले जुलाई 2020 में यस बैंक ने 15,000 करोड़ रुपये का एफपीओ लाया था.वह एफपीओ सफल रहा था. इसी तरह फरवरी 2023 में भी अडानी इंटरप्राइजेज Adani Enterprises ने 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ लाया था. यह एफपीओ सफल भी रहा था क्योंकि इसे पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया था. लेकिन हिंडनबर्ग की आंधी में इसे एफपीओ को वापस ले लिया गया था.
Vodafone Idea के FPO के लिए 10-11 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. FPO के लिए लॉट साइज 1298 शेयर होगा. 16 अप्रैल को एंकर निवेशकों को शेयर एलोकेशन पर बोर्ड बैठक होगी. FPO के लिए 18-22 अप्रैल के दौरान बोली लगा सकेंगे. 15 अप्रैल से FPO के लिए रोडशो शुरू होगा. लेकिन Vodafone Idea FPO की चर्चा के बीच हम यहां जानेंगे कि FPO होता क्या है और ये IPO से कैसे अलग होता है.
FPO यानी Follow-on Public Offering भी कंपनियों के लिए फंड जुटाने का एक तरीका होता है. लेकिन FPO वही कंपनियां ला सकती हैं, जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं यानी जिनमें पब्लिकली ट्रेडिंग होती हैं. कंपनीज़ FPO तब लाती हैं जब उन्हें अतिरिक्त फंडिंग की जरूरत होती है. कंपनी अगर IPO लाकर लिस्टेड हो गई है, तो भी इसके बाद अपने बिजनेस ऑपरेशन के लिए फंडिंग की जरूरत पड़ सकती है. कंपनियों को अपने विस्तार, कर्ज चुकाने और दूसरी बिजनेस एक्टिविटीज़ के लिए फंड की जरूरत पड़ती है. और अब कंपनी के मालिक अपनी जेब से तो बिजनेस पर सारे खर्च नहीं कर सकते, इसके लिए वो बाहर से फंडिंग ढूंढते हैं. तो ऐसे में FPO के जरिए वो अपने अतिरिक्त शेयर बाजार में जारी करते हैं, जिसके बदले में निवेशक उन्हें फंडिंग देते हैं.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 11 अप्रैल 2024 को बोर्ड ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP)को स्वीकार करने और दाखिल करने को मंजूरी दे दी है. वोडाफोन आइडिया 15 अप्रैल से ऑफर के खत्म होने तक रोड शो करेगी, जिसमें वह इन्वेस्टर्स के साथ ही एनालिस्ट के साथ भी बातचीत करेगी.