KKR vs LSG: वैभव ने लिया क्विंटन डिकॉक का विकेट तो खुशी से उछल पड़े किंग खान
नई दिल्ली – आज ईडेन गार्डेन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोरा ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर क्विंटन डिकॉक को आउट किया. इसके बाद शाहरुख खान खुशी से उछल पड़े. किंग खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
क्विंटन डिकॉक ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ
आउट होने से पहले क्विंटन डिकॉक ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ लगातार दो गेंद पर दो चौके लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की थी, लेकिन जैसे ही वैभव अरोड़ा के खिलाफ क्विंटन आए वह उनके स्लोअर गेंद पर फंस गए और सुनील नारायण ने उनका कैच लपक लिया। इस तरह केकेआर ने पारी के दूसरे ही ओवर में सफलता हासिल कर ली.
फॉर्म में नहीं चल रहे हैं क्विंटन डिकॉक
लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 17 वें सीजन में फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं. इस सीजन में डिकॉक अपनी टीम के लिए कुल 6 मैचों में मैदान पर उतरे, जिसमें वह सिर्फ 174 रन ही बना सके. इसे दौरान उन्होंने दो बार अर्धशतकीय पारी भी खेली लेकिन, इसके बावजूद डिकॉक अपनी परफॉर्मेंस से छाप नहीं छोड़ सके हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शाहरुख खान का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर शाहरुख खान लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.