x
भारतराजनीति

नवरात्रि में नॉनवेज खाने पर तेजस्वी यादव पर खूब बरसे PM मोदी, बोले – किसे खुश करना चाहते हैं?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व डिप्टी-सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार (12 अप्रैल, 2024) को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक जन सभा के दौरान पूछा कि नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर वह किसे खुश करना चाहते हैं?

नवरात्रि में नॉनवेज खाने पर तेजस्वी यादव पर खूब बरसे PM मोदी

पीएम ने चुनावी रैली में तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी त्योहारों के समय नॉनवेज खाने वाले वीडियो को लेकर निशाना साधा. मंच से इन नेताओं के नाम लिए बगैर ही नरेंद्र मोदी बोले- सावन के महीने में एक सजायाफ्ता, जिसे कोर्ट ने सजा दी, जो जमानत पर बाहर हैं…ऐसे मुजरिम के घर जाकर मटन बनाने की मौज ले रहे थे.

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी ने खाई मछली

पीएम मोदी ने कहा कि इन मुगलिया सोच वालों को जनता उखाड़ फेकेगी. बता दें कि बीते दिनों तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में वो मुकेश सहनी के साथ थे.

कुछ लोग देश की भावना को आहत करते हैं-मोदी

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “इतना ही नहीं, उसका वीडियो बनाकर के देश के लोगों को चिढ़ाने का काम कर रहे थे. कानून किसी को कुछ भी खाने से नहीं रोकता है और न ही मोदी रोकता है. सबको आजादी है कि जब मन करे वेज और नॉनवेज खाए लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है”.

VIP चीफ-तेजस्वी यादव के मछली खाने पर क्या बोले मोदी ?

वीआईपी नेता मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर यात्रा में मछली खाने के वीडियो पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- नवरात्रि के दिनों में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं. आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझ पर गालियों की बौछार कर देंगे लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं.

मछली खाने को लेकर तेजस्वी ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तेजस्वी ने कहा, हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया. वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है. भाजपा वाले पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं. इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोजगारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीजों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं.

विपक्ष की मुगलों से तुलना

पीएम मोदी के अनुसार, “ये लोग ऐसा जानबूझकर इसलिए करते हैं, ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो. ये इसलिए होता है, ताकि एक बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर असहज होता रहे. समस्या इस अंदाज से है कि तुष्टिकरण से आगे बढ़कर ये इनकी मुगलिया सोच है पर ये लोग नहीं जानते हैं कि जनता जब जवाब देती है तो शाही परिवार के युवराजों को बेदखल होना पड़ जाता है.”

लालू यादव और राहुल गांधी इस वजह से आए निशाने पर

दरअसल, मंगलवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आरजेडी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह वीआईपी चीफ के साथ मछली खाते दिेखे थे. क्लिप के बाद जमकर विवाद हुआ था, जबकि पिछले साल सावन के महीने में लालू यादव से दिल्ली में मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने भी मटन खाया था और मटन बनाने और खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

पीएम मोदी ने क्यों उठाया मुद्दा?

पीएम मोदी ने कांग्रेस से पूछा कि आप किसे चिढ़ाना चाहते हैं. नवरात्रि के दिनों में नॉनवेज खाना, आप किस मंशा से वीडियो दिखा-दिखा करके, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचा करके किसको खुश करने का खेल कर रहे हो. मैं जानता हूं कि मैं जब आज ये बोल रहा हूं. उसके बाद ये लोग पूरा गोला-बारूद लेकर मेरे पीछे पड़ जाएंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि देश को चीजों का सही पहलू बताऊं. ये मैं अपना कर्तव्य पूरा कर रहा हूं.

क्या है मछली खाने वाला मामला?

दरअसल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों चुनाव प्रचार में इधर-उधर जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह हेलिकॉप्टर में मछली के साथ रोटी और नमक प्याज खा रहे थे. उनके साथ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी थे. वीडियो के पोस्ट में आठ तारीख लिखा गया था. इस वीडियो को लेकर सवाल उठाया जाने लगा कि नवरात्र में तेजस्वी यादव ने मछली खाई है.

तेजस्वी यादव ने नॉनवेज खाने वाले वीडियो को बताया आईक्यू टेस्ट

हालांकि जब नेताओं ने बयानबाजी की तो तेजस्वी यादव ने सफाई देते हुए कहा था कि वीडियो पहले का है. उन्होंने पोस्ट में तारीख लिखी थी. इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने आईक्यू टेस्ट लेने के लिए यह किया था.इसके बाद तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वे दोनों संतरा खाते दिखे थे. तंज कसते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया था. कहा था, “आज हेलिकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?”अब मछली खाने वाले वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि कुछ लोग देश की भावना को आहत करते हैं.

Back to top button