Close
खेल

IPL 2024: बुमराह ने की RCB के खिलाफ बेस्ट बॉलिंग

नई दिल्ली – जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर कहर बनकर टूटे. बुमराह के इस कहर का पहला शिकार विराट कोहली हुए. जब किंग कोहली के पास ही बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी का जवाब नहीं था तो आरसीबी के बाकी बैटर क्या ही करते. नतीजा यह रहा कि बुमराह ने मैच में 5 विकेट झटक टूर्नामेंट का पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया. यह आईपीएल 2024 में पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने एक मैच में 5 विकेट झटके हैं.

सस्ते में आउट हुए किंग कोहली

आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच वानखेड़े में जारी मैच में कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. टीम को उनसे काफी आस थी. लेकिन वह पारी का आगाज करते हुए 9 गेंद में महज 3 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. इस दौरान उनका स्ट्राइक 33.33 का रहा.

बुमराह ने दूसरी बार 5+ विकेट लिए

जसप्रीत बुमराह ने IPL में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए.इससे पहले उन्होंने 2022 में कोलकाता के खिलाफ महज 10 रन देकर 5 विकेट ले लिए थे. बुमराह IPL में 2 बार 5+ विकेट लेने वाले MI के पहले ही बॉलर बने. ओवरऑल वह IPL में ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर बने. उनसे पहले जेम्स फॉकनर, जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार ऐसा कर चुके हैं.

हम शानदार ढंग से जीते

जीत के बाद पंड्या ने कहा, ‘जीतना हमेशा अच्छा लगता है. हम शानदार ढंग से जीते. इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम से अतिरिक्त गेंदबाज के इस्तेमाल का मौका मिल रहा है जिससे हमें फायदा हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से रोहित और ईशान ने बल्लेबाजी की, यह मैच जल्दी खत्म करना जरूरी था. हमें रनरेट भी अच्छा करना है.’ बुमराह के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि वह मेरी टीम में है. उसने बार बार सफलता दिलाई है. वह नेट पर काफी मेहनत करता है. उसके पास अपार अनुभव और आत्मविश्वास है.

Back to top button