सलमान खान फटी टी शर्ट देख फैंस लगा झटका – फोटो
मुंबई – सलमान खान की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सलमान खान का कैजुअल लुक सबका ध्यान खींच रहा है. दरअसल सलमान खान हमेशा जींस टीशर्ट या फिर फॉर्मल्स में ही नजर आते हैं उन्हें इस तरह के लुक में देखना फैन्स के लिए बहुत ही शॉकिंग था. दरअसल इस तस्वीर में सलमान की सफेद दाढ़ी दिख रही है. कपड़ों की बात करें तो सलमान खान ने लोअर और टीशर्ट पहनी थी और टीशर्ट में भी एक छेद था. सलमान को देखकर लगा कि उस वक्त उन्होंने अपने सबसे कम्फर्टेबल कपड़े पहने हुए हैं.
सलमान ने पहनी फटी टी-शर्ट
कुछ दिन पहले सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की एक तस्वीर सामने आई. जिसे भाजपा विधायक आशीष शेलार ने शेयर किया. इस फोटो में अब गौर करने वाली बात सामने आई है. इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसी तरफ को अपलोड किया है.जिसमें आप देख सकते हैं कि सलमान खान ने जो ग्रे कलर की टी शर्ट पहनी हुई है, वह फटी हुई और उसमें एक छेद हो रहा है. बॉलीवुड के सबसे सफल कलाकार होने के बावजूद इस अंदाज में भाईजान को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
जानें फैंस ने क्या कुछ कहा
इस फोटो में सलमान खान का ये लुक देखकर सभी हैरान रह गए हैं. कई लोग एक्टर की सादगी पर फिदा हो गए हैं. सलमान खान के फैंस ने कमेंट करते हुए एक्टर के इस आम आदमी वाले लुक की जमकर तारीफें की हैं. हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि अमीर आदमी करे तो फैशन औऱ सादगी और हम करें तो गरीबी. एक फैन ने लिखा, ‘सलमान खान हैं वो दान पर ज्यादा ध्यान रखते हैं खुद पर नहीं’. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान के पास इन दिनों कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वो ‘बुल’ के अलवा’, किक 2′ जैसी मूवीज पर काम कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे हैं भाईजान
काम के मामले में अगर बात करें तो सलमान खान जल्द ही ‘सिकंदर’ पर काम करेंगे. इस फिल्म को ए.आर.मुर्गदौस डायरेक्ट करने वाले हैं. वही मुर्गदौस जो इससे पहले गजनी जैसी शानदार फिल्म दे चुके हैं. सलमान ने अपनी इस अगली फिल्म की अनाउंसमेंट ईद के मौके पर की थी. इस अनाउंसमेंट से सलमान खान के फैन्स में खासी एक्साइटमेंट है.