x
मनोरंजन

Nita Ambani की Rolls-Royce Phantom VIII EWB देख उड़ जाएंगे होश -जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में शुमार ‘अंबानी परिवार’ का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने रोल्स रॉयस फैंटम VIII ईडब्ल्यूबी खरीदी है। जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए है। लग्जरी कारों की शौकीन नीता अंबानी ने इस कार को रोज क्वार्ट्ज शेड में खरीदा है। कार की डिजाइन बेहद खास है।

View this post on Instagram

A post shared by Automobili Ardent India (@automobiliardent)

Rolls Royce Phantom VIII EWB की कीमत

भारत में इस लग्जरी सेडान की शुरुआती कीमत लगभग 12 करोड़ (ऑन-रोड) के आसपास है और कार निर्माता कस्टमाइजेशन ऑप्शन की एक लंबी लिस्ट प्रदान करता है। नीता अंबानी ने जिस लग्जरी सेडान को खरीदा है उसमें सबसे खास है रंग। इसका एक्सटीरियर रोज क्वार्ट्ज और इंटीरियर ऑर्किड वेलवेट रंग का है। इस कार की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। देखने में यह कस्टमाइज नजर आती है। ऐस में इसकी सही कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

नीता के गैराज में कई लग्जरी कारें

गौरतलब है कि पिछले साल दिवाली समारोह के दौरान मुकेश अंबानी ने नीता को काली रोल्स-रॉयस कलिनन तोहफे में दी थी। नीता अंबानी के गैराज में कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। जिनमें फेरारी पुरोसांग्यू, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, मेबैक, रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी, एस्टन मार्टिन आदि शामिल हैं।

Rolls Royce Phantom VIII EWB की खूबियां

नीता अंबानी की इस कार के इंटीरियर की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जहां हेडरेस्ट पर उनके शुरुआती अक्षर ‘N M A’ यानि कि ‘नीता मुकेश अंबानी’ की कढ़ाई दिखाई देती है, जबकि ‘स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी’ गोल्ड से बनी है। ब्रिटिश कार निर्माता की ओर से आने वाली इस सेडान में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

Back to top button