x
आईपीएल 2024खेल

हिट मैन ने T20 में रचा इतिहास,अद्भुत रिकॉर्ड रोहित शर्मा के किया अपने नाम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आखिरकार तीन मैच के बाद मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 जीत नसीब हुई. आईपीएल के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) को 29 रन से हराकर पहली जीत हासिल की. बता दें कि मैच में रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित टी-20 क्रिकेट में 250 जीत का हिस्सा रहने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, ऐसा कमाल करने वाले हिट मैन अब दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं.

जीत के मामले में टॉप पर रोहित शर्मा

रोहित शर्मा खिलाड़ी के रूप में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। 2007 में रोहित ने मुंबई की तरफ से अपना टी20 डेब्यू किया था। अभी तक वह 430 मैच खेल चुके हैं। इसमें उनकी टीम ने 250 मुकाबलों में जीत हासिल की है। भारत के लिए रोहित ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उसी मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्का मारे थे।

रोहित ने टी20 क्रिकेट में 1500 बाउंड्री के आंकड़े को किया पार

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा कुल 9 बाउंड्री लगाने के साथ टी20 क्रिकेट में अब 1508 बाउंड्री हो गए हैं, जिसके बाद रोहित इस फॉर्मेट में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिनके नाम 1500 से अधिक बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित के बाद टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम पर कुल 1486 बाउंड्री हैं। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक कुल 2196 बाउंड्री लगाई हैं।

सबसे ज्यादा टी20 जीत का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी

359 – कीरोन पोलार्ड
325-शोएब मलिक
320 – ड्वेन ब्रावो
286-सुनील नारायण
250 – आंद्रे रसेल
250 – रोहित शर्मा*

रोहित के नाम टी-20 क्रिकेट में 491 छक्के दर्ज

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच की बात करें तो रोहित ने 49 रन की पारी खेली, रोहित को अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी में फंसाकर बोल्ड कर दिया था. भले ही रोहित अर्धशतक से चूक गए थे लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिल्ली के गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी.रोहित ने 27 गेंद पर 49 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. बता दें कि रोहित के नाम टी-20 क्रिकेट में 491 छक्के दर्ज हो गए हैं. मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए थे जिसके बाद दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी

क्रिस गेल – 2196

एलेक्स हेल्स – 1855

डेविड वॉर्नर – 1673

कायरन पोलार्ड – 1670

अरोन फिंच – 1557

रोहित शर्मा – 1508

मुंबई की ओऱ से आखिरी समय में रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की जिसके काऱण ही मुंबई 234 रन बना पाने में सफल रही थी. रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंद पर 39 रन पारी खेली थी. जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे.

मुंबई इंडियंस को दी शानदार शुरुआत

रोहित शर्मा ने इस आईपीएल सीजन में अब तक एकबार भी 50 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने टीम को तेज शुरुआत देने में अहम भूमिका अदा की। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब रोहित ने ईशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर दी। रोहित अब तक इस सीजन में 4 मैचों में 118 रन बना चुके हैं।

धोनी और कोहली काफी दूर

भारतीय खिलाड़ियों में कोई भी जीत के मामले में रोहित शर्मा के आसपास नहीं हैं। महेंद्र सिंह धोनी 222 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। धोनी ने अभी तक अपने करियर में 381 टी20 मुकाबले खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में रोहित सिर्फ मुंबई का हिस्सा रहे हैं जबकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस से पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे।

दुनिया में पोलार्ड टॉप पर

वर्ल्ड की बात करें तो सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले खिलाड़ी का नाम कीरोन पोलार्ड है। दुनिया की लगभग सभी लीग में खेलने वाले पोलार्ड के प्लेइंग इलेवन में रहते उनकी टीम 359 मुकाबले जीती है। दूसरे नंबर पर 325 जीत के साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। वेस्टइंडीज के ही ड्वेन ब्रावो भी 320 मैच जीतने वाली टीम में रह चुके हैं। इसके बाद सुनील नरेन के नंबर आता है। नरेन ने 286 मैच जीते हैं। आंद्रे रसेल के नाम रोहित शर्मा के बराबर ही जीत है लेकिन उन्होंने रोहित से 55 ज्यादा मैच खेले हैं।बता दें कि रोहित के अलावा इस खास लिस्ट में कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण, और आंद्रे रसेल शामिल हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी पोलार्ड हैं. पोलार्ड 359 टी20 जीत का हिस्सा रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के शोएब मलिक 325 टी-20 जीत का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा ड्वेन ब्रावो 320 और सुनील नरेन अबतक कुल 286 टी-20 जीत का हिस्सा रहे हैं. वहीं, विस्फोटक आंद्रे रसेल 250 मैचों में जीत का हिस्सा रहे हैं.

Back to top button