मुंबई – तमिल स्टार अजीत कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर एक्टर के फैंस थोड़ा परेशान हो सकते हैं. अजीत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है.
अजीत कुमार का हुआ था रोड एक्सीटेंड
हांलाकि, घबराने वाली बात नहीं है, अभिनेता बिल्कुल ठीक हैं. ये वीडियो पिछले साल नवंबर के महीने का है, जब वह अपनी फिल्म ‘विदा मुयारची’ की शूटिंग कर रहे थे. इन वीडियोज को सुरेश चंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग रेगिस्तान इलाके में हो रही है. इस दौरान अजीत तेजी से गाड़ी चलाते हुए आते हैं और फिर उनकी कार पूरी तरह से उलट जाती है. ये देखते ही वहां मौजूद पूरी क्रू एक्टर के कार के पीछे भागती है.
एक्सिडेंट का वीडियो किया शेयर
एक्टर अराव भी केस के अंदर अपने हाथ बांध कर बैठे थे और उनकी गर्दन सीट से चिपकी हुई थी। जैसे ही कार पलटने लगी, अजित कुमार ने कहा “आसान आसान” और फिर अरव से पूछा कि क्या वह ठीक था जब कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और उलटी रुक गई थी। अजित कुमार के कार चलाते समय हुई एक्सिडेंट के कुछ वीडियो साझा करते हुए, उनके प्रचारक सुरेश चंद्र ने लिखा, “विदामुयारची नवंबर 2023 में फिल्मांकन कर रहा है। #विदामुयार्ची”
अजित कुमार अपनी महंगी बाइक और लग्जरी कारों के है शौकीन
तमिल फिल्म स्टार अजित कुमार अपनी महंगी बाइक और लग्जरी कारों के लिए खासे पॉपुलर हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उम्र की 52वीं दहलीज पार कर चुके अजित अपनी ज्यादातर फिल्मों में खुद की स्टंट करते हैं। इसकी हालिया बानगी लायका प्रोडक्शन द्वारा जारी एक वीडियो है, जिसमें अजित कुमार अपनी आगामी फिल्म वीडा मुयरची के लिए एक खतरनाक स्टंट सीन करते दिखते हैं।
फैंस को हुई चिंता
वहीं वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. अजीत कुमार के फैंस बेहद घबरा गए हैं और एक्टर के लिए अपनी चिंता जाहिर की है. किसी एक यूजर ने लिखा कि ‘प्लीज हमारे लिए ये सब रिस्क मत लीजिए.’ तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि ‘अजीत सर हम आपको लेकर बहुत डर गए हैं. प्लीज ये सब मत कीजिए.’ बता दें कि फिल्म की शूटिंग अजरबैजान में चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है. मगिज थिरुमेनी के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म में अजीत के अलावा त्रिशा, रेजिना कैसेंड्रा, अर्जुन सरजा और अरव भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. बता दें कि यह फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
इस फिल्म में आएंगे नजर
वहीं ‘विदा मुयारची’ के बाद अजीत कुमार ‘गुड बैड अग्ली’ की शूटिंग में जुट जाएंगे. ये भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पोस्ट जारी किया था. खबरें हैं कि फिल्म में अजित अधिक में ट्रिपल रोल करते हुए नजर आएंगे. हांलाकि, अभी तक इसे लेकर औपचारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अभी बाकी है. लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल 2025 पोंगल पर ये फिल्म रिलीज की जाएगी. कहा जा रहा है कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें संजय दत्त, अर्जुन, अरुण विजय, रेजिना कैसेंड्रा और आरव महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर संगीत देंगे और नीरव शाह छायाकार होंगे।
हमर एसयूवी दुनियाभर में पॉपुलर थी
इन सबसे इतर जो सबसे दिलचस्प बात यह है कि अजित कुमार जिस हमर एसयूवी के साथ दिखे हैं, वह अपने पावरफुल लुक और फीचर्स की वजह से एक समय दुनियाभर में पॉपुलर थी। जब लैंड रोवर रेंज रोवर उतनी लोकप्रिय नहीं थी तो लोग हमर पर जान लुटाते थे। भारत में महेंद्र सिंह धोनी, मीका सिंह, हरभजन सिंह, सुनील शेट्टी, जेजी बी, उदयनिधि स्टालिन जैसे लोगों के पास हरम हुआ करती थी। बाद में इसकी बिक्री रुक गई। अब विदेशों में हमर के अलग-अलग इलेक्ट्रिक वेरिएंट बिकते हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये है।