मुंबई – अक्सर बॉलीवुड के सितारों और स्टार किड्स का नाम किसी ना किसी हसीना के साथ जुड़ता रहता है। इस वक्त भी शाहरुख खान के साहबजादे आर्यन खान का नाम भी खबरों का हिस्सा है। कहा जा रहा है कि ब्राजीलियाई मॉडल लारिसा बोन्सी को डेट कर हैं।
जानें कौन है आर्यन खान का नया प्यार
हरुख खान के बेटे आर्यन खान की लव लाइफ इन दिनों चर्चा में हैं. उनका नाम एक्ट्रेस और मॉडल लैरिसा बोन्सी (Larissa Bonesi) के साथ जुड़ रहा है. रेडिट पर एक सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट के बाद से ऐसी चर्चा है कि आर्यन खान और लैरिसा बोन्सी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस पर कोई खबर खुलकर सामने नहीं आई है. ऐसे में जानेंलैरिसा बोन्सी कौन हैं और क्या करती हैं, यह हम आपको बताते हैं. लैरिसा एक ब्राजीलियाई मॉडल, डांसर हैं और उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ ब्लॉकबस्टर गीत “सुबह होने न दे” के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.
आर्यन खान की रूमर्ड ब्राजीलियन गर्लफ्रेंड आई भारत
आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का एक वीडियो इस वक्त सामने आया है और लोग लारिसा की हॉटनेस के दीवाने हो गए हैँ। लारिसा इस वक्त इंडिया आ चुकी है। पैपराजी के द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में लारिसा कार में बैठती हुई नजर आ रही हैं। उनका फिगर देखकर लोगों के आंखे खुली की खुली रह गई। इस शॉर्ट्स पहने लारिसा कयामत ढा रही थीं। जैसे ही वीडियो सामने आया लोग कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।
टाइगर संग कर चुकी हैं काम
इसके अलावा टाइगर श्रॉफ, सूरज पंचोली के साथ कुछ म्यूजिक वीडियो एल्बम भी किए हैं, वह सिर्फ एक अच्छी डांसर ही नहीं, बल्कि एक उम्दा कलाकार भी हैं. लैरिसा बोन्सी ने टॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘नेक्स्ट एनी’ और ‘थिक्का’ जैसी फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत सैफ अली खान की फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ में एक सहायक अभिनेत्री की भूमिका के साथ की थी.
आर्यन और लैरिसा दिखे थे साथ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में आर्यन खान को लैरिसा बोन्सी के साथ एक इवेंट में देखा गया था. इसमें दोनों साथ में दिखाई दिए. आर्यन इंस्टाग्राम पर लैरिसा और उनके पूरे परिवार को फॉलो करतें हैं और लैरिसा भी आर्यन की मां गौरी खान, पिता शाहरुख खान और बहन सुहाना खान को फॉलो करतीं हैं. लैरिसा की मां के जन्मदिन पर आर्यन ने उन्हें अपने ब्रांड D’YAVOL से एक तोहफा भी भेजा था, जिसे लैरिसा की मां ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया था.
किन सितारों को फॉलो करती हैं आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड
ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लासिरा बोन्सी ने गुरु रंधावा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था, ये जानकारी तो आपको पहले ही मिल चुकी है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह किन-किन बॉलीवुड सितारों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं।आर्यन और लारिसा दोनों ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
आर्यन खान ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड को दिया था ये खास तोहफा
रेडिट ने ये भी दावा किया कि, जब लारिसा और उनकी मां हाल ही में मुंबई आई थीं, तो आर्यन खान ने उन्हें अपने क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL X की एक जैकेट गिफ्ट की थी। लारिसा उनके ब्रांड को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान एक्ट्रेस के साथ-साथ उनकी मां रेनाता बोन्सी को फॉलो करते हैं। आपको बता दें कि आर्यन खान से ब्राजीलियन मॉडल लारिसा उम्र में सात साल बड़ी हैं। आर्यन खान वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं।
आर्यन खान से कितनी बड़ी हैं लारिसा बोन्सी?
आपको बता दें कि, आर्यन खान की उम्र 26 साल की है। उनका जन्म जन्म 13 नवंबर 1997 को नई दिल्ली में हुआ था। वहीं लारिस बोन्सी की बात करें तो तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 मार्च 1990 को उनका ब्राजील में जन्म हुआ था। इस हिसाब से उनकी उम्र 34 साल की है। यानी की लारिसा आर्यन खान से 8 साल बड़ी हैं। रेडिट यूजर ने सोशल मीडिया पर लारिस और आर्यन का वीडियो शेयर कर दावा किया था कि दोनों एक दसरे को डेट कर रहे हैं। साथ ही उन दोनों का परिवार भी एक दूसरे को फॉलो करता है। आर्यन लारिसा की मां के काफी करीब हैं। हाल ही में एक्ट्रेस उनसे मिलने के लिए मुंबई आई थीं आर्यन ने लारिसा को गिफ्ट दिया था। हालांकि दोनों ने अब तक अपनी डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया है।
लोगो ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस दौरान लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैँ। एक ने लिखा है, ”शाहरुख खान की बहू?” एक का कहना था, ”ओह ये कितनी हॉट है यार।” एक ने लिखा, ”तो ये भी इंडिया आ गई, सबको यहीं बसा लो।” एक ने लिखा, ”सेक्सी लग रही है।” एक ने लिखा, ”आर्यन की चॉइस अच्छी है।” एक का कहना था, ”थोड़ा खा ले बहन, बाकी अच्छी दिखती है।” इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैँ। हालांकि किसी की तरफ से जवाब सामने नहीं आया है।