x
भारत

Easter 2024: गुड फ्राइडे के तीसरे दिन क्‍यों मनाते हैं ईस्‍टर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हर साल Good Friday के तीसरे दिन ईस्‍टर का पर्व मनाया जाता है. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म को मानने वालों के लिए शोक का दिन है, लेकिन ईस्‍टर खुशी का पर्व है. माना जाता है कि गुड फ्राइडे को ईसाह मसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया था, उसके बाद वो ईस्‍टर संडे के दिन फिर से जिंदा हो गए थे. इसके बाद वो लगातार 40 दिनों तक जीवित रहे थे और अपने शिष्यों को प्रेम और करुणा की शिक्षा दी.

गुड फ्राइडे और ईस्टर का कनेक्शन

ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर संडे के मौके पर परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर चर्च में जुटते हैं और इस दिन का जश्न मनाते हैं। बता दें, कि गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. ऐसे में उनके अनुयायियों के बीच उदासी की लहर छा गई थी, लेकिन हुआ ये कि तीसरे दिन बाद यीशु पुनर्जीवित हो उठे, और तभी से उनके अनुयायी इस दिन को खुशी के पर्व के रूप में मनाने लगे.ईस्टर के 40 दिन तक ईसा मसीह धरती पर रहे, और बाद में स्वर्ग को चले गए. यही वजह है कि इस फेस्टिवल को 40 दिनों तक मनाने की परंपरा है.चूंकि इस साल गुड फ्राइडे 29 मार्च को रहा, ऐसे में अब ईस्टर 31 मार्च को मनाया जा रहा है. इस दौरान लोग चर्च में जाकर प्रेयर करते हैं, और यीशु के जीवन और शिक्षाओं पर बातचीत करते हैं. घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं, और लोग पवित्र आत्मा के आगमन का जश्न मानते हैं.

जानिए कैसे मनाया जाता है ये पर्व

ईस्‍टर के मौके पर चर्च को सजाया जाता है. मोमबत्तियां जलाकर हर तरफ रोशनी कर दी जाती है. लोग घरों में भी मोमबत्तियां जलाते हैं. यीशू को याद करते हैं और बाइबल का पाठ करते हैं. इसके अलावा इस दिन लोग एक दूसरे को ईस्‍टर की बधाई देते हैं और गिफ्ट देते हैं.ईसाई धर्म के लोगों का मानना है कि अंडे नए जीवन का संदेश देते हैं और ईस्‍टर संडे के दिन जीसस भी दोबारा जीवित हुए थे. इसलिए इस दिन अंडे का विशेष महत्‍व माना गया है. ईस्टर वाले दिन अंडों को विशेष रूप से सजाया जाता है. अंडों पर तरह-तरह की कलाकृतियां उकेरी जाती है और एक दूसरे को अंडे गिफ्ट के तौर पर दिए जाते हैं.

ईस्टर का मतलब है जीवन, प्यार,
विश्वास और आशाओं का पुनर्जन्म
ये जीसस में हमारे विश्वास को बढ़ाता है
आपको सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं!

ईस्टर कहता है कि भले आप सच्चाई को कब्र में दफना दें,
लेकिन, वो वहां ज्यादा दिन नहीं टिकेगी
Happy Easter 2024

सुख भी बहुत हैं तो परेशानियां भी बहुत हैं
जिंदगी में लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं,
क्‍या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं…
ईस्टर की बहुत बहुत बधाई

Back to top button