YRF Spy Universe के इन खूंखार खलनायकों में लॉर्ड बॉबी शामिल
मुंबई – यशराज फिल्म्स ने कई रोमांटिक फिल्में बनाई हैं.एक समय हुआ करता था जब हर सितारा YRF फिल्मों में काम करने का सपना देखता था. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से लेकर ‘जब तक है जान’ तक वाईआरएफ ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दर्शकों के सामने पेश की हैं.बॉलीवुड इंडस्ट्री में यशराज प्रोडक्शन का नाम काफी बड़ा और सालों पुराना है.इस बैनर के तले बनी फिल्में दर्शकों के दिलों में घर कर जाती हैं। फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक को जनता का खूब प्यार मिला है.
जिनके किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं
चांदनी, वीर जारा, दिल तो पागल है जैसी रोमांटिक फिल्मों से लेकर धूम, काला पत्थर, मशाल, डर जैसी फिल्में जिनके किरदार आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं.यशराज प्रोडक्शन ने हमेशा हर जॉनर और हर तरह की कहानी को अपनी फिल्मों के जरिए जनता तक पहुंचाने की कोशिश की है.लेकिन बदलते समय के साथ वाईआरएफ भी अपनी कहानियों को अगले स्तर पर ले गया है.वाईआरएफ ने अब अपना खुद का जासूसी ब्रह्मांड बनाया है. जिसके जरिए उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारों को जासूस बनाकर दर्शकों के दिलों में बैठाया है.
YRF स्पाई यूनिवर्स के खलनायकों
लेकिन आज हम बात करेंगे YRF स्पाई यूनिवर्स के खलनायकों की. जिन्होंने इन बड़े-बड़े सितारों के पसीने छुड़ा दिए हैं. सबसे पहले बात YRF स्पाई यूनिवर्स के विलेन जॉन अब्राहम की. पठान के जरिए भले ही शाहरुख खान की 4 साल बाद वापसी हुई. लेकिन जॉन अब्राहम जिन्होंने विलेन का किरदार निभाया, उन्होंने इस फिल्म की सारी लाइमलाइट लूट ली. दमदार बॉडी और दमदार एक्टिंग के साथ लोगों को जॉन अब्राहम विलेन के रूप में भी काफी पसंद आए. सही कहें तो खलनायक बनने के बाद भी जॉन अब्राहम हीरो पर भारी पड़ते दिखे.
बॉबी देओल
अब YRF जासूसी जगत में सबसे बड़े विलेन की एंट्री होने वाली है। ये विलेन कोई और नहीं बल्कि एनिमल बॉबी देओल हैं, जो रणबीर कपूर को परेशान कर रहे हैं। एनिमल के बाद बॉबी देओल के करियर की रफ्तार तेज हो गई है। फिलहाल बॉबी कंगुवा को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन अब बॉबी YRF स्पाई यूनिवर्स के खलनायकों की सेना का हिस्सा बनने जा रहे हैं। बता दें, ये वही फिल्म है जिसमें इस बार आलिया भट्ट जासूस बनने वाली हैं. आलिया और शरवरी को बॉबी देओल बड़ी चुनौती देने वाले हैं।फिलहाल कंगुवा को लेकर बॉबी सुर्खियों में हैं. लेकिन अब बॉबी YRF स्पाई यूनिवर्स के विलेन की फौज का हिस्सा बनने वाले हैं. बता दें, ये वही फिल्म है जिसमें इस बार आलिया भट्ट स्पाई बनने वाली हैं. आलिया और शरवरी के सामने बॉबी देओल बड़ी चुनौती बनकर खड़े होने वाले हैं.