Bad Boys 4 Trailer : विल स्मिथ की ‘बैड बॉयज़’ के चौथे पार्ट का ट्रेलर रिलीज
मुंबई – हॉलीवुड के मशहूर फ्रेंचाइजी बैड ब्वॉयज की चौथी किस्त राइड और डाई (Bad Boys Ride Or Die) के साथ लोकप्रिय एक्टर विल स्मिथ स्क्रीन पर लौटने के लिए तैयार हैं। विल अकेले नहीं हैं, उनके साथ आ रहे हैं मार्टिन लॉरेंस, जो इस फ्रेंचाइजी में विल के जोड़ीदार के रोल मे नजर आते हैं।
फ्रेंचाइजी ‘बैड बॉयज’ की चौथी सीरीज
हॉलीवुड के इस फ्रेंचाइजी ‘बैड बॉयज’ की चौथी सीरीज के साथ ‘बैड बॉयज: राइड और डाई’ से ये विल स्मिथ स्क्रीन पर लौटने के लिए बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी फिल्म में दमदार जोड़ी है यानी एक बार फिर विल स्मिथ के साथ मार्टिन लॉरेंस भी नजर आ रहे हैं। 3.5 मिनट के इस ट्रेलर में पिछली फिल्मों की कुछ झलकियों के साथ चौथे पार्ट की वो झलकियां हैं जो आपको सीट से बांधकर रख देगी। इस में धमाकेदार एक्शन, सस्पेंस और कॉमेडी सीन भी हैं।
दिलचस्प है ट्रेलर
विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस फिल्म में डिटेक्टिव की भूमिका में हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि दोनों सितारों ने बड़े दिलचस्प अंदाज में सबसे पहले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी है। इसके बाद ट्रेलर शुरू होता है। इसमें एक्शन है, सस्पेंस है और कॉमेडी का डोज है। एक्शन-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म वर्ष 1995 में आई। दूसरी फिल्म वर्ष 2003 में आई। पहली दोनों फिल्मों का निर्देशन माइकल बे ने किया। इसके बाद तीसरी फिल्म ‘बैड बॉयज फॉर लाइफ’ आई। इसका निर्देशन आदिल और बिलाल ने किया। अब आगामी चौथी फिल्म के निर्देशन की कमान भी वही संभाल रहे हैं।
ऑस्कर समारोह में थप्पड़ कांड
हालांकि, यह जीत कड़वी रही थी, क्योंकि 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में विल के थप्पड़ कांड ने इस जीत की खबरों को दबा दिया था। पत्नी पर जोक को लेकर विल ने मेजबान क्रिस रॉक (Chris Rock) को भरी महफिल में थप्पड़ रसीद कर दिया था, जिसकी गूंज कई दिनों तक रही। हालांकि, विल ने बाद में सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी।
7 जून को रिलीज हो रही है फिल्म
बता दें कि ये फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही। दो साल बाद स्क्रीन पर कमबैक कर रहे विल स्मिथ इस ट्रेलर में धुआंधार एक्शन की बौछार करते दिख रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी के दीवाने फैन्स खुशी से झूम उठे हैं।